become an author

ब्रेकिंग
लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूचियों का किया प्रकाशन, कुल 2,54,29,610 मतदाता पंजीकृत लोकसभा चुनाव से पहले सचिन पायलट के गढ़ में भाजपा की बड़ी सेंधमारी, आज 50 से ज्यादा कांग्रेस नेता थामेंगे भाजपा का दामन मुख्तार अंसारी की मौत की होगी न्यायिक जांच, पोस्टमार्टम की होगी वीडियोग्राफी कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी, राजस्थान के 9 विधायकों के नाम भी शामिल RCA की कार्यकारिणी भंग, सहकारिता रजिस्ट्रार अर्चना सिंह ने जारी किए आदेश मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेंद्र शर्मा के निर्देशन में जेडीए की बड़ी कार्रवाई।।जोन 14 में बारह बीघा भूमि पर पॉच अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त
Home » 404 – Page Not Found

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेंद्र शर्मा के निर्देशन में जेडीए की बड़ी कार्रवाई।।जोन 14 में बारह बीघा भूमि पर पॉच अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त

जयपुर(सुनील शर्मा) जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-14 मेें निजी खातेदारी की करीब 12 बीघा कृषि भूमि पर 05 नवीन अवैध कॉलोनियों को प्रारंभिक स्तर पर ही पूर्णतःध्वस्त किया गया।मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जोन-14 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम वाटिका जिला जयपुर में करीब 02 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनाई गयी मिट्टी-ग्रेबल सडकें व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही आज जोन-14 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।

जोन-14 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम वाटिका से बाजडोली रोड़ जिला जयपुर में करीब 02 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनाई गयी मिट्टी की सड़कें व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही आज जोन-14 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।साथ ही जेडीए द्वारा जोन-14 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम वाटिका से बाजडोली रोड़ जिला जयपुर में ही करीब 02 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनाई गयी मिट्टी, ग्रेबल सड़कें व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही आज जोन-14 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।जोन-14 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम वाटिका से बाजडोली रोड़ जिला जयपुर में ही तीसरी करीब 03 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनाई गयी ग्रेबल सड़कें व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही आज जोन-14 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।जेडीए द्वारा जोन-14 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम खुमारिया बास रोड़ जिला जयपुर में ही करीब 03 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर ‘‘भैरव नगर’’ के नाम से विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनाई गयी ग्रेबल सड़कें व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही आज जोन-14 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।

उक्त कार्यवाहिया प्रवर्तन अधिकारी जोन-14 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते,लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • Poola Jada
  • infoverse academy
  • 7k Network

Top Headlines

लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूचियों का किया प्रकाशन, कुल 2,54,29,610 मतदाता पंजीकृत

जयपुरः लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग ने एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया है. पहले चरण के 12 लोकसभा