27 Nov, सांगोद
आज सांगोद विधानसभा में विधायक हीरालाल जी नागर को सांगोद जनसम्पर्क के दौरान उन्हें गांव वालों के द्वारा अमरूदों से तोला गया और विधायक महोदय ने बहुत ही अच्छे तरीके से सभी गांव वालों को बीजेपी के समर्थन में वोट देने को कहा|
विधानसभा क्षेत्र सांगोद जन सम्पर्क अभियान के तहत मण्डल कनवास की ग्राम पंचायत कनवास-बांस्याहेडी़-लोढाहेडा़- के तहत ग्राम- कनवास – बालापुरा – सीमलिया – गुंजारा – गंगापुर – बास्याहेडी़ – कांकरिया – आनन्दपुरा – मंदारिया – बरखेडा़ – काल्याखेडी़ गांवो,बस्तियों में आज सघन जनसंपर्क कर के आमजन से भाजपा के पक्ष में मत एवं समर्थन देने का आह्वान किया| जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण जनों के द्वारा आत्मीय रूप से अभिनंदन सहृदयता के साथ सत्कार किए गए |
भाजपा सरकार ने महिलाओं को परिवार की मुखिया बनाया। उनका मान सम्मान बढ़ाया. सम्मान बढ़ने से अब वो पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं। महिलाओं के हक की हकीकत को भामाशाह योजना बयां करती हैं |
गांव के चौपालो में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम में उद्बोधन देते हुए कहा कि भाजपा ने सदैव गरीब को गणेश मानकर विकास की योजनाओं में प्राथमिकता दी है.