become an author

ब्रेकिंग
वसुंधरा राजे बोलीं, कांग्रेस ने राम मंदिर का बहिष्कार किया, जनता अब कांग्रेस का बहिष्कार करेगी जिला कलक्ट्रेट सभागार में पर्यवेक्षकों ने की लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा।।अधिकारियों को चुनाव से संबंधित सभी इंतजाम सुनिश्चित रखने के दिए निर्देश 4 दिन से लापता बच्ची का शव नहर में मिला:12 साल की मासूम के पिता बोले- 2 हजार रुपए के लिए फोन आया था राजस्थान में आज आंधी और बारिश का अलर्ट:बिजली चमकने के साथ गिर सकते है ओले, कल तक रहेगा असर हेरोइन तस्करी मामले में महिला गिरफ्तार:आरोपी के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी सहित 8 मामलें है दर्ज लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूचियों का किया प्रकाशन, कुल 2,54,29,610 मतदाता पंजीकृत
Home » 404 – Page Not Found

लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूचियों का किया प्रकाशन, कुल 2,54,29,610 मतदाता पंजीकृत

जयपुरः लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग ने एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया है. पहले चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या 2.54 करोड़ से अधिक है. सूचियां विभाग की वेबसाइट CEORAJASTHAN.NIC.IN पर उपलब्ध इन मतदाता सूचियों में कुल 2,54,29,610 मतदाता पंजीकृत है. जिनमें से 1,14,069 सर्विस वोटर है. CEO प्रवीण गुप्ता ने सचिवालय में बैठक करके पार्टियों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी.

जानकारी के मुताबिक सामान्य मतदाताओं की कुल संख्या 2,53,15,541 है. जिनमें 1,32,89,538 पुरुष, 1,20,25,699 महिला और 304 थर्ड जेंडर मतदाता है. चुनाव में 18-19 वर्ष उम्र के 7,98,520 नव मतदाता लोकसभा चुनाव में पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन क्षेत्रों में कुल 2,51,250 दिव्यांग मतदाता है. 12 लोकसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक मतदाता जयपुर में 22,87,350 है. जबकि दौसा लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 18,99,304 वोटर है. सौ वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के सबसे अधिक संख्या 1,802 झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में है. 13 बुजुर्ग मतदाताओं की उम्र 120 वर्ष से अधिक है. 2024 में इन 12 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 2,54,29,610 मतदाता पंजीकृत है. इनमें 2,53,15,541 सामान्य मतदाता है. वहीं वर्ष 2019 में चुनाव के दौरान कुल 2,31,79,625 मतदाता थे.

इसमें सामान्य मतदाताओं की संख्या 2,30,68,868 थी. अब इन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या में लगभग 22.5 लाख की वृद्धि हुई. कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,33,99,914 है. जबकि वर्ष 2019 में इन लोकसभा क्षेत्रों के लिए पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,22,53,641 थी. महिला मतदाताओं की संख्या 1,20,29,392 है. जबकि वर्ष 2019 में यह संख्या 1,09,25,858 थी. थर्ड जेंडर पंजीकृत मतदाताओं की संख्या वर्ष 2019 में 126 के मुकाबले बढ़कर 304 हो गई है.

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • 7k Network
  • infoverse academy
  • Poola Jada

Top Headlines

वसुंधरा राजे बोलीं, कांग्रेस ने राम मंदिर का बहिष्कार किया, जनता अब कांग्रेस का बहिष्कार करेगी

झालावाड़: पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने कहा है कि कांग्रेस ने राम मंदिर का बहिष्कार किया. अब देश की जनता