Home » राजस्थान » जिला साथी समिति के सदस्यों के लिए आमुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

जिला साथी समिति के सदस्यों के लिए आमुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

जयपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर जिला, जयपुर महानगर प्रथम व जयपुर महानगर द्वितीय द्वारा संयुक्त रूप से शुक्रवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा जारी साथी अभियान के तहत जयपुर क्षेत्र हेतु गठित जिला साथी समिति के सदस्य हेतु आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर जिला  पवन कुमार जीनवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर प्रथम दीपेन्द्र माथुर एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर द्वितीय श्रीमती पल्लवी शर्मा ने कार्यक्रम शिरकत की। इस दौरान पवन कुमार जीनवाल ने योजना की रूपरेखा समझाते हुए समिति के सदस्यों को समिति द्वारा संपादित किये जाने वाले कार्यों की मूलभूत जानकारी प्रदान की।

उन्होंने बताया कि अभियान का उद्देश्य 18 वर्ष से कम आयु के वे बच्चे जिनके पास परिवार का समर्थन, संरक्षकता या आश्रय, सुरक्षा और देखभाल का कोई स्थिर स्त्रोत नहीं है, इसके अलावा सड़को पर, झुग्गी-झोपड़ियों में या रेलवे स्टेशनांे पर रहने वाले बच्चे, बाल देखभाल संस्थानों में रहने वाले, नहीं रहने वाले अनाथ बच्चे, परित्यग बच्चे या तस्करी, भीख मांगने, बाल श्रम से बचाए गए बच्चे, अनौपचारिक आश्रयों या अपंजीकृत बाल देखभाल गृहों में रहने वाले बच्चे, लापता बच्चे जो बरामद हुए है और जिन्हें परिवार को नहीं सौंपा गया है ऐसे बच्चों की पहचान कर उनका आधार पंजीकरण और कानूनी सहायता प्रदान करना है।

कार्यक्रम के दौरान समिति के सदस्य ब्रजमोहन मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण, राजेश जाखड एसडीएम जयपुर, अंजू वर्मा एसडीओ सांभर, बजरंग स्वामी एसडीएम आमेर,  प्रियंका पंवार सीडीपीओ, श्रीमती अनिता मुवाल उपनिदेशक बाल संरक्षण इकाई जयपुर, डॉ. रवि शेखावत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम, डॉ. मनीष मित्तल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय, श्री सुनील सिंघल जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, बी.पी. चंदेल संयुक्त निदेशक समाज कल्याण विभाग, विभिन्न तहसीलों के तहसीलदार, एनजीओ के प्रतिनिधिगण, पैनल अधिवक्तागण व पैरालीगल वालेंटियर्स (अधिकार मित्र) आदि उपस्थित रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

जयपुर में 1.50 करोड़ से भरी अलमारी लूटने वाला गिरफ्तार:यूट्यूब पर क्राइम सीरियल देखकर सवा साल से पुलिस को चकमा दे रहा था, तीन राज्यों में रहा

जयपुर पुलिस ने 1.50 करोड़ रुपए की चोरी के मास्टर माइंड को गुरुवार रात अरेस्ट कर लिया है। जो पिछले