आज जयपुर से देहरादून जाने वाली फ्लाइट बिना लैंड हुए वापस लौट आई। देहरादून में मौसम खराब होने के कारण वहां एटीसी ने विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद विमान वापस जयपुर लौट आया। विमान करीब दो घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट पर ही खड़ा रहा। दो घंटे बाद विमान वापस देहरादून के लिए रवाना हुआ।
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-7274 जयपुर से देहरादून के लिए अपने निर्धारित समय सुबह 6.10 बजे रवाना हुई, लेकिन दो घंटे बाद ही विमान वापस जयपुर एयरपोर्ट पर लौट आया। देहरादून में मौसम खराब होने के कारण सुरक्षा को देखते हुए विमान को वहां एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं मिली थी।
जयपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद यात्री करीब 2 घंटे तक विमान के अंदर ही बैठे रहे। करीब 10:30 बजे विमान वापस देहरादून के लिए उड़ा और पहुंचा।
पिछले सप्ताह हुई थी दुबई की फ्लाइट रद्द
पिछले सप्ताह जयपुर से दुबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट भी संचालन कारणों से रद्द करनी पड़ी थी। जबकि स्पाइस जेट के एक अन्य दूसरी फ्लाइट जो जयपुर से दुबई जाती है, वह भी अपने निर्धारित समय से सवा तीन घंटे की देरी से उड़ी थी।
