जून-जुलाई में जमकर बरसने वाला मानसून अगस्त में कमजोर रहेगा। माैसम विभाग ने अगस्त में पहले और आखिरी हफ्ते में एक्टिव रहने का अनुमान है। इस दाैरान 4 से 5 दिन मध्यम से भारी बारिश हाे सकती है, बाकी 6 से 7 दिन हल्की बारिश का दौर चलेगा। तीसरे हफ्ते मानसून सबसे कमजोर रह सकता है। पारा 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा। इस बार मानसून जुलाई में ही कोटा पूरा कर चुका है।
चार सप्ताह माैसम का हाल
1 से 7 अगस्त- पहले दाे दिन हल्की बारिश का दौर चलेगा। 3 से 5 अगस्त तक मध्यम से भारी बरसात का अनुमान है। पहले हफ्ते में तापमान सामान्य रहेगा।
8 से 15 अगस्त- इस हफ्ते में 2 से 3 दिन बारिश हाेगी। दूसरे हफ्ते के शुरुआात में बरसात का दौर कम रहेगा। 13, 14, 15 अगस्त को बारिश के आसार हैं।
16 से 23 अगस्- तीसरे हफ्ते काेई सिस्टम डवलप नहीं हाेने मानसून बिल्कुल कमजोर रहेगा। इस हफ्ते बारिश नहीं हाेने तापमान में बढ़ोतरी के आसार है। गर्मी पड़ेगी।
24 से 31 अगस्त- आखिरी हफ्ते मानसून फिर एक्टिव हाेगा। नया सिस्टम डवलप हाेने से मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। इस पूरे हफ्ते में तीन से चार दिन बारिश के आसार हैं।
