Home » राजस्थान » अगस्त का मौसम:जुलाई से कमजोर रहेगा अगस्त में मानसून, पहला-आखिरी हफ्ता पूरा करेगा माह का कोटा

अगस्त का मौसम:जुलाई से कमजोर रहेगा अगस्त में मानसून, पहला-आखिरी हफ्ता पूरा करेगा माह का कोटा

जून-जुलाई में जमकर बरसने वाला मानसून अगस्त में कमजोर रहेगा। माैसम विभाग ने अगस्त में पहले और आखिरी हफ्ते में एक्टिव रहने का अनुमान है। इस दाैरान 4 से 5 दिन मध्यम से भारी बारिश हाे सकती है, बाकी 6 से 7 दिन हल्की बारिश का दौर चलेगा। तीसरे हफ्ते मानसून सबसे कमजोर रह सकता है। पारा 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा। इस बार मानसून जुलाई में ही कोटा पूरा कर चुका है।

चार सप्ताह माैसम का हाल

1 से 7 अगस्त- पहले दाे दिन हल्की बारिश का दौर चलेगा। 3 से 5 अगस्त तक मध्यम से भारी बरसात का अनुमान है। पहले हफ्ते में तापमान सामान्य रहेगा।

8 से 15 अगस्त- इस हफ्ते में 2 से 3 दिन बारिश हाेगी। दूसरे हफ्ते के शुरुआात में बरसात का दौर कम रहेगा। 13, 14, 15 अगस्त को बारिश के आसार हैं।

16 से 23 अगस्- तीसरे हफ्ते काेई सिस्टम डवलप नहीं हाेने मानसून बिल्कुल कमजोर रहेगा। इस हफ्ते बारिश नहीं हाेने तापमान में बढ़ोतरी के आसार है। गर्मी पड़ेगी।

24 से 31 अगस्त- आखिरी हफ्ते मानसून फिर एक्टिव हाेगा। नया सिस्टम डवलप हाेने से मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। इस पूरे हफ्ते में तीन से चार दिन बारिश के आसार हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

कार की टक्कर से युवक की आधी गर्दन कटी, मौत:दोस्त ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा; ड्राइवर बोला- अचानक सामने आ गई बाइक

झुंझुनूं जिले में तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। टक्कर