Home » राजस्थान » राजसमंद झील का गेज पहुंचा 18 फीट के करीब:पीने के लिए पर्याप्त पानी की आवक हुई; 25 प्रमुख बांधों में से 8 बांध लबालब

राजसमंद झील का गेज पहुंचा 18 फीट के करीब:पीने के लिए पर्याप्त पानी की आवक हुई; 25 प्रमुख बांधों में से 8 बांध लबालब

राजसमंद में मानसून की बारिश के बाद जिले के 25 प्रमुख बांधों में से 8 बांध लबालब हो चुके हैं। वहीं बनास नदी, चंद्रभागा व गोमती नदी सहित खारी फीडर में पानी की आवक होने से अब धीरे धीरे दूसरे जलस्स्रोतों में भी पानी की आवक बढ़ रही है।

जिले के बांधों की स्थिति

  • राजसमंद झील का गेज 17.35 फीट जबकि कुल भराव क्षमता 30 फीट, देवरी खेड़ा 13 फीट है।
  • रेलमगरा क्षेत्र में माताजी खेडा बांध का 4.10 फीट का गेज है जबकि कुल 21 फीट है।
  • भराई बांध में 9.80 फीट पानी है जबकि बांध का गेज 17 फीट है।
  • सांसेरा बांध का गेज 5.30 फीट है व बाध का गेज 11 फीट है।
  • आमेट क्षेत्र में मनोहर सागर बांध में 8 फीट पानी है जबकि कुल गेज 11 फीट है।
  • देवगढ़ क्षेत्र में 16 फीट के गेज का कुण्डली बांध व 18 फीट के गेज का काला भाटा बांध भर चुका है।
  • नाथद्वारा क्षेत्र का प्रमुख बांध नंदसमंद 32 फीट पर लबालब हो चुका है ओर बांध से 1 गेट खोल रखा हैं।
  • चिकलवास बांध 64 फीट पर भर चुका है।
  • भीम क्षेत्र में भोपालसागर बांध में 19 फीट के मुकाबले 9 फीट पानी आया है।
  • कुंवारिया बांध की स्थिति खराब है इस बांध का गेज 7 फीट है ओर वर्तमान में 0.80 फीट पानी है।
  • वहीं 6 फीट गेज के लालपुर बांध मे 1.60 फीट पानी, 8 फीट गेज के स्वरूप सागर बांध 0.60 फीट पानी है।
  • खंडेल बांध में 4 फीट पानी है जबकि बांध का गेज 8.50 फीट है। नीमझर बांध 23 फीट पर भर चुका है।
जिले के 25 बांधों में से 8 लबालब हो चुके हैं।
जिले के 25 बांधों में से 8 लबालब हो चुके हैं।

पढ़िए अन्य बांधों की स्थिति

कुंठवा वियर बांध 14.76 फीट पर भर चुका, भीम टेंक में अभी 15 फीट पानी है जबकि बांध का गेज 16.50 फीट है। भीम रपट 3.50 फीट पर भर चुका है। बड़ा तालाब में अभी पानी नही आया है बांध का गेज 8.50 है, देहरिया बांध में 6 फीट पानी है व गेज 7.50 फीट है। लक्ष्मी सागर में 1 फीट पानी है जबकि बांध का गेज 9.50 फीट है। 8 फीट के गेज का तेजर लाई बांध व 12 फीट के गेज का समेलिया बांध अभी पूरा खाली पड़ा है। 32.80 फीट के गेज का बाघेरी नाका बांध ओवर फ्लो चल रहा है।

जिले के सांसेरा व बाघेरी नाका बांध को छोड़ कर सभी बांधों से सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाता है। राजसमंद में पेयजल आपूर्ति का मुख्य स्त्रोत राजसमंद झील है ओर वर्तमान में झील में पेयजल के लिए पर्याप्त पानी आ चुका है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

कार की टक्कर से युवक की आधी गर्दन कटी, मौत:दोस्त ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा; ड्राइवर बोला- अचानक सामने आ गई बाइक

झुंझुनूं जिले में तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। टक्कर