कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने JDA और नगर निगम के अधिकारियों की बैठक में विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और उसके बाद झोटवाड़ा कॉलोनी वासियों से मिलकर उनसे बातें की। विकास कार्यों के लिए जनता ने उनका आभार जताया।सेक्टर रोड, सीवरेज, ड्रेनेज, ट्रैफिक और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने इस दौरान जानकारी दी कि 98 करोड़ की लागत से नया Sewearge प्लान वार्ड नंबर 47, 46 North के लिए पास होगा। वार्ड नंबर 45, 46 South 49, 50, 51, 56 के लिए प्रस्ताव तैयार है और Ward 48, 51, 53 का कार्य चल रहा है, इसमें Sewearge Treatment Plant भी शामिल है। इसी के साथ ही कैबिनेट मंत्री ने बताया कि तलाई परियोजना के लिए पर्यवेक्षण टीम काम की तेजी और गुणवत्ता पर लगातार नजर रख रही है।जेडीए और नगर निगम की बैठक में धाबास, कालवाड़ और गोविंदपुरा-निवारू रोड से लेकर विधानसभा की चिन्हित 151 सड़कों के निर्माण तक विस्तार से चर्चा हुई। हाई टेंशन तार को लेकर इंटर और इंट्रा डिपार्टमेंट coordination के लिए निर्देशित किया।उन्होंने कहा कि JDA से नगर निगम को कॉलोनियां के हैंडओवर की प्रक्रिया के बाद भी कॉलोनी की सुविधाएं बनी रहेंगी,पहले से और बेहतर सुविधाएं हर परिवार को दी जाएंगी। उन्होंने इस बारे में जेडीए और निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में भी जनता को हर तरह की सुविधाएं अवश्य और प्राथमिकता से मिलें।
इसके लिए नगर निगम और जेडीए के अधिकारी समन्वय के साथ काम करेंगे। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने मौके पर ही अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।झोटवाड़ा के कॉलोनीवासियों ने इस अवसर पर खुशी जताई और कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का आभार जताते हुए कहा कहा ऐसा पहली बार है जब कोई जनसेवक लगातार जनता से जुड़े है, हमारी समस्याओं को सुनकर तत्काल समाधान के लिए निर्देश भी दिए।
