Poola Jada
Home » राजस्थान » उदयपुर में बेकाबू हुआ ट्रेलर,10 फीट गहरी खाई में गिरा:केबिन में दबे रह गए ड्राइवर समेत 2 की मौत, हर तरफ फैल गया आटा

उदयपुर में बेकाबू हुआ ट्रेलर,10 फीट गहरी खाई में गिरा:केबिन में दबे रह गए ड्राइवर समेत 2 की मौत, हर तरफ फैल गया आटा

उदयपुर-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर बेकाबू हुआ ट्रेलर खाई में गिर गया। हादसे में ड्राइवर और खलासी की मौत हो गई। हादसा हाईवे पर रात करीब 1 बजे खोखरिया नाल सुरंग की पास हुआ हुआ। ट्रेलर गोगुंदा की ओर से पिंडवाड़ा की तरफ जा रहा ट्रेलर खोखरिया नाल के पास डिवाइडर से टकराकर 10 फीट गहरी खाई में गिर गया।

खाई में गिरने से ट्रोले का केबिन पूरी तरह तहस नहस हो गया। उसमें ड्राइवर और परिचालक दब गए। उनकी मौत हो गई। ट्रेलर के पीछे भरे आटे के कट्टे भी बिखर गए। चारों तरफ आटा बिखर गया। हादसे में चालक और खलासी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर बेकरिया पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को बाहर निकलवा कर बेकरिया अस्पताल में पहुंचवा कर मोर्चरी में रखवाया।

मृतकों की शिनाख्त की जाएगी

बाद में ट्रेलर पर लिखे नंबरों के आधार पर ट्रांसपोर्टर के जरिए संबंधित ट्रेलर मालिक तक सूचना कराई। बेकरिया थानाधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि चालक-खलासी के परिवारजनों के आने के बाद ही मृतकों की शिनाख्त की जाएगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

जयपुर में 1.50 करोड़ से भरी अलमारी लूटने वाला गिरफ्तार:यूट्यूब पर क्राइम सीरियल देखकर सवा साल से पुलिस को चकमा दे रहा था, तीन राज्यों में रहा

जयपुर पुलिस ने 1.50 करोड़ रुपए की चोरी के मास्टर माइंड को गुरुवार रात अरेस्ट कर लिया है। जो पिछले