Home » राजस्थान » उदयपुर में मारपीट कर छीने थे पैसे-सोने की बाली:पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा; कार जब्त, पूछताछ में खुलासे की उम्मीद

उदयपुर में मारपीट कर छीने थे पैसे-सोने की बाली:पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा; कार जब्त, पूछताछ में खुलासे की उम्मीद

उदयपुर की कुराबड़ थाना पुलिस ने मारपीट और अपहरण के मामले में सोने की बाली और रुपए लूटने के मुख्य आरोपी सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी प्रभुलाल ने बताया​ कि मुख्य आरोपी जगदीश उर्फ जग्गु उर्फ चोटी पिता पुरा, शंकर लाल पिता खेमराज, भगवत सिंह पिता भंवरसिंह को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार 8 जुलाई 2025 को प्रार्थी गोविंद सिंह पिता जोधसिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि वह रात करीब 11 बजे होटल रामबाण पर गया था। जहां जगदीश उर्फ जग्गू और उसके साथियों ने मेरे साथ मारपीट की और अपहरण करते हुए 7000 रुपए छीन लिए।

साथ धमकाते हुए जबरन मेरे कान में पहनी सोने की बाली भी उतरवा ली। इधर, पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करते हुए घटना में उपयोग ली गई एक कार भी जब्त की है। पुलिस इनसे आगे पूछताछ कर करते हुए मामले की जांच में जुटी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

जयपुर में 1.50 करोड़ से भरी अलमारी लूटने वाला गिरफ्तार:यूट्यूब पर क्राइम सीरियल देखकर सवा साल से पुलिस को चकमा दे रहा था, तीन राज्यों में रहा

जयपुर पुलिस ने 1.50 करोड़ रुपए की चोरी के मास्टर माइंड को गुरुवार रात अरेस्ट कर लिया है। जो पिछले