Poola Jada
Home » राजस्थान » पीएम फसल बीमा योजना:केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा- खराब खाद-बीज और नकली पेस्टिसाइड के खिलाफ सख्त कानून लाया जाएगा

पीएम फसल बीमा योजना:केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा- खराब खाद-बीज और नकली पेस्टिसाइड के खिलाफ सख्त कानून लाया जाएगा

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार राजस्थान में किसानों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। कृषि का रोड़ मैप बनाते हुए वैज्ञानिक पद्धति को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ब्याज मुक्त ऋण, पीएम किसान सम्मान निधि में वृद्धि, किसानों को दिन में बिजली जैसी सौगातों से किसानों को राहत मिली है।

चौहान सोमवार को झुंझुनूं में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल बीमा क्लेम भुगतान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा नकली बीज, नकली खाद तथा नकली पेस्टिसाइड के खिलाफ नया कानून भी बनाया जाएगा। इस दौरान चौहान व मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बटन दबाकर रबी सीजन 2024-25 एवं खरीफ सीजन 2024 की बीमा दावा राशि की पहली किश्त डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों में हस्तांतरित की। इसमें प्रदेश के 9 लाख 70 हजार से अधिक किसान भी शामिल हैं, जिन्हें 1426 करोड़ रुपए से अधिक के क्लेम का भुगतान किया गया।

7 करोड़ से अधिक पॉलिसी जारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 7 करोड़ 4 लाख फसल बीमा पॉलिसी की जा चुकी हैं, जो गत सरकार के शुरुआती 2 वर्षों से लगभग 4 गुना अधिक हैं। साथ ही, 1 करोड़ 48 लाख किसानों को फसल बीमा क्लेम का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कृषक कल्याण की दिशा में सरकार ने अनेक निर्णय किए हैं।

केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ ही एमएसपी में निरंतर वृद्धि की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 3 हजार की राशि की वृद्धि कर इसे 9 हजार कर दिया है। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार ने किसान हित में बड़े निर्णय किए हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

जयपुर में 1.50 करोड़ से भरी अलमारी लूटने वाला गिरफ्तार:यूट्यूब पर क्राइम सीरियल देखकर सवा साल से पुलिस को चकमा दे रहा था, तीन राज्यों में रहा

जयपुर पुलिस ने 1.50 करोड़ रुपए की चोरी के मास्टर माइंड को गुरुवार रात अरेस्ट कर लिया है। जो पिछले