Poola Jada
Home » राजस्थान » राजस्थान रोडवेज बस में 20 किलो डोडा-चूरा पाउडर मिला:सीट के नीचे रखे मिले 2 बैग, चित्तौडगढ से बस आई थी जयपुर

राजस्थान रोडवेज बस में 20 किलो डोडा-चूरा पाउडर मिला:सीट के नीचे रखे मिले 2 बैग, चित्तौडगढ से बस आई थी जयपुर

राजस्थान रोडवेज की बस में डोडा-चूरा पाउडर से भरे दो बैग मिले है। डोडा-चूरा पाउडर से भरे बैग बस की सीट के नीचे रखे हुए थे। सिंधीकैंप थाना पुलिस के जब्त किए दोनों बैग में 20 KG डोडा-चूरा मिला है। पुलिस टीम राजस्थान रोडवेज बस से मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों की तलाश में जुट गई है।

डीसीपी (वेस्ट) हनुमान प्रसाद ने बताया- राजस्थान के चित्तौडगढ आगार की रोडवेज बस में डोडा-चूरा पाउडर से भरे दो बैग मिले है। शनिवार रात को चित्तौडगढ से सवारियों को लेकर रोडवेज बस जयपुर के सिंधीकैंप बस स्टेंड आई थी।

सवारियों को उतारने के बाद कंडेक्टर आशीष पारीक ने बस को चैक किया। चैक करने के बाद बस में सीट के नीचे दो बैग रखे मिले। सवारी के बैग भूल जाने की सोचकर कंडेक्टर ने काफी देर इंतजार किया। उसके बाद भी सवारी के नहीं आने पर पुलिस कंट्रोल रूम को बस में संदिग्ध बैग रखे होने की सूचना दी।

चैक करने पर बैग में मिला डोडा-चूरा सिंधीकैंप थानाधिकारी श्याम सुंदर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची। बस में रखे दोनों संदिग्ध बैग की तलाश ली गई। बैग खोलकर चैक करने पर उनमें डोडा-चूरा पाउडर रखा मिला। मादक पदार्थ से भरे दोनों बैग को जब्त किया गया। दोनों बैग में कुल 20 KG डोडा-चूरा पाउडर भरा था।

CCTV फुटेज को खंगाल रही पुलिस पुलिस का मानना है कि चित्तौडगढ से डोडा-चूरा पाउडर की तस्करी कर जयपुर पहुंचाने के लिए रोडवेज बस में रखा गया था। पुलिस मादक पदार्थ तस्करी करने वालों की तलाश में CCTV फुटेज को खंगाल रही है। जिससे बस में बैग रखने वाले तस्कर के बारे में पता चल सके।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

बीजेपी विधायक दल की बैठक में किरोड़ी और MLA भिड़े:गोठवाल के PHED अफसरों पर कार्रवाई न होने का मुद्दा उठाने पर भड़के मंत्री

विधानसभा में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा और खंडार से बीजेपी विधायक जितेंद्र