अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की गई पांच मोटरसाइकिल जब्त की गई है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी ऑनलाइन गेमिंग में पैसे हारने के बाद उन्हें चुकाने के लिए चोरियां करते थे।
क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बुधवार को बताया कि थाना क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी की वारदातों को लेकर थाने पर एक टीम का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना पर किशनगढ़ के रहने वाले तुषार कुमावत (19) पुत्र लक्ष्मी नारायण, इशाक अली (19) पुत्र इरफान और राहुल सैनी (20) पुत्र मांगीलाल को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से पांच चोरी की गई बाइक बरामद की गई है। कार्रवाई में विशेष योगदान हेड कांस्टेबल धर्मराज और कांस्टेबल रामनिवास का रहा।

कई वारदातों का खुलासा
थाना प्रभारी ने बताया कि

तीनों आपस में बचपन के दोस्त हैं। तीनों को ऑनलाइन गेमिंग की लत लग चुकी थी। जिसके कारण वह लाखों रुपए गंवा चुके थे। पैसे चुकाने के लिए तीनों ने चोरी करना शुरू किया था। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने दो मोटरसाइकिल किशनगढ़ शहर और तीन अजमेर से चोरी की थीं।
