पाटन के ग्राम भाण्डाला में बुधवार रात को अज्ञात चोरों ने बिजली ट्रांसफार्मर से तांबा और ऑयल चोरी कर लिया। सुबह जब गांव में बिजली नहीं आई, तो ग्रामीणों ने जांच की। बिजली पोल के पास ट्रांसफार्मर का खाली खोल और कुछ सामान बिखरा मिला।
ग्रामीणों ने तुरंत बिजली विभाग और पाटन थाने में शिकायत दर्ज कराई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में पाया कि चोरों ने ट्रांसफार्मर को जमीन पर गिराया। इसके बाद उसमें से तांबे के तार और ऑयल निकाल लिया।
चोरों ने ट्रांसफार्मर से तार निकालने के लिए दो प्लास्टिक पाइप का इस्तेमाल किया। वे इन पाइपों को मौके पर ही छोड़ गए। साथ ही लोहे की कई पत्तियां भी वहीं फेंक दीं। पुलिस चोर गिरोह की तलाश कर रही है।

Author: Kashish Bohra
Post Views: 10