Home » राजस्थान » मंदिर में महिला-पुरुष से गहनों की लूट का पर्दाफाश:3 बदमाश गिरफ्तार, 84 डीपी चोरी मामले में मिला था सुराग

मंदिर में महिला-पुरुष से गहनों की लूट का पर्दाफाश:3 बदमाश गिरफ्तार, 84 डीपी चोरी मामले में मिला था सुराग

चित्तौड़गढ़ में भूपालसागर थाना क्षेत्र के फलासिया जागीर गांव में माताजी के मंदिर में सोती हुई महिला और पुरुष से सोने-चांदी के गहनों की लूट के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। करीब 3 महीने पहले कपासन में 84 डीपी चोरी के केस में पकड़े गए कालबेलिया गिरोह पकड़ा गया और उनके पूछताछ के दौरान पुलिस को पहला क्लू मिला।

इसी के आधार पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई और तीनों आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की। आरोपी बड़ीसादड़ी निवासी बंशीलाल (50) पुत्र प्यारा कालबेलिया को गंगापुर से, कपासन हाल अहमदाबाद निवासी मुकेश (27) पुत्र नानूराम कालबेलिया को अहमदाबाद से और भदेसर निवासी नारायण पुत्र परथा उर्फ पृथ्वीराज कालबेलिया को जोधपुर से गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों से पुलिस ने लूट का माल भी बरामद किया, जिसमें 2 सोने की रामनामी, 2 सोने के मादलिया और 2 चांदी के कड़े शामिल हैं।

पहले पकड़े गए कालबेलिया ग्रुप से मिला था पुलिस को पहला सुराग।
पहले पकड़े गए कालबेलिया ग्रुप से मिला था पुलिस को पहला सुराग।

3 फरवरी को हुई थी वारदात यह लूट 3 फरवरी की रात को उस समय हुई थी जब मंदिर में रहकर देखरेख करने वाली महिला और पुरुष सो रहे थे। आरोपियों ने महिला के गले से सोने की रामनामी और मादलिया, और पुरुष के हाथों से चांदी के कड़े चुरा लिए थे। घटना के बाद पुलिस की एक विशेष टीम बनाई गई। जिसमें एएसआई जमना त्रिपाठी, तेजमल, कांस्टेबल राजमल, ओमप्रकाश, राधेश्याम, पीराराम, अनिल, साइबर सेल के हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार, कॉन्स्टेबल रामनरेश, राजेश, रामावतार और गणपत कॉन्स्टेबल शामिल थे।

आरोपी मोबाइल बंद रखते थे, ताकि पकड़े ना जाए पुलिस को सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि आरोपी अपना मोबाइल फोन हमेशा बंद रखते थे और बहुत ही कम समय के लिए चालू करते थे, जिससे उनकी लोकेशन ट्रैक करना मुश्किल था। पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं और बाल या पुराने सामान खरीदने के बहाने लोगों के घरों में जाकर पहले रेकी करते थे। ये लोग बाइक से चलते थे और अक्सर बिना मोबाइल फोन के वारदात को अंजाम देते थे ताकि पुलिस उन्हें पकड़ न सके।

एक दूसरे से मिलने के लिए पहले ही तय करते थे लोकेशन।
एक दूसरे से मिलने के लिए पहले ही तय करते थे लोकेशन।

लोकेशन तय करके निकलते थे खास बात यह थी कि अहमदाबाद में रहने वाला मुकेश बुलावे पर बिना मोबाइल के आता था और सभी आरोपी एक तय स्थान पर मिलकर आगे की योजना बनाते थे। फिर सभी अपने-अपने घरों में फोन छोड़कर फतेहपुर या माता जी की पांडोली में एकत्र होते थे और फिर वही से साथ में जाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। आखिरकार पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनसे लूटा गया सारा सामान भी बरामद कर लिया गया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines