पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (पश्चिम) हनुमान प्रसाद ने बताया कि दिनांक 02/09/2025 को भांकरोटा पर परिवादी पं. रामस्वरुप शर्मा ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी की गांव में ही लगभग 400 वर्षों से भी अधिक पुराना मन्दिर मे से मुर्तिया, चांदी के छत्र अलमारी में रखे नगद 85000 रुपये को रात में लगभग 12.47 दिनांक 2.9.25 को अज्ञात चोर मन्दिर के मुख्य दरवाजे के उपर कांच के सीसे को तोडकर उपरोक्त सभी सामान एवं मुतियो को चोरी करके ले गये जाते जाते कृष्ण जी की मुर्ति को बाहर छोडकर चले गये सभी सम्पुर्ण सोने चांदी के छत्र व नगद राशि को लेकर चले गये सुबह जब मैने मन्दिर की पूजा अर्चना करने हेतु गया तो देखा कि अज्ञात चोरो द्वारा मन्दिर में चोरी की है। अत रिपोर्ट दर्ज कर निवेदन है कि रिपोर्ट दर्जकर मन्दिर में चोरी करने वाले व्यक्तियो को ढुंढ कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानुनी कार्यवाही करे। जिस पर मुकदमा नम्बर 248/2025 धारा 305 (डी), 331 (4) भारतीय न्याय संहिता 2023 में पुलिस थाना भांकरोटा जयपुर पश्चिम में दर्ज की गई ।
टीम गठन
मंदिर काफी पुराना होने के कारण आसपास के लोगों की धार्मिक भावनाएं मंदिर से जुड़ी हुई थी। चोरी के अगले दिन जलझूलनी एकादशी होने से मंदिर के ठाकुर जी नगर भ्रमण का दिन तय होता है। चोरों का इस प्रकार से मंदिर से मूर्तियां व छत्र चोरी करके ले जाना के बाद आमजन का पुलिस के प्रति विश्वास बनाए रखने के लिए चोरों जल्द ही पकड़ कर मूर्तियां बरामद करने की चुनौती सामने थी। जिसपर मामले की गंभीरता को देखते हुयें आलोक सिंघल अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम के निकट सुपरविजन में हेमेन्द्र शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त बगरू निर्देशन में श्रीम मनीष गुप्ता थानाधिकारी पुलिस थाना भोंकरोटा, श्री सुरेन्द्र सिंह उनि पुलिस थाना भांकरोटा के नेतृत्व में डीएसटी व श्री दिनेश शर्मा तकनीकी शाखा जयपुर पश्चिम की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित टीम को उचित दिशा निर्देश प्रदान कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिसपर टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी कुन्दन सिह पुत्र रामप्रसाद,अनिल पुत्र नत्थी लाल, रघुवीर सिंह पुत्र केवल सिह,हाकिम सिंह पुत्र रामदयाल को दस्तयाब कर बाद पुछताछ मुकदमा हाजा में गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही विवरण
टीम के सभी सदस्यों को उचित दिशा निर्देश देकर चोरों के आने-जाने के संभावित रास्तों पर सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए अलग-अलग टीमों को लगाया गया। मंदिर से प्राप्त सीसीटीवी फुटेजों में चोरों के हुलिए के आधार पर संदिग्ध स्थान पर दबिश दी गई। चोरों के संभावित रूटों पर आने वाले टोलो के सीसीटीवी फुटेज देखे गए। तकनीकी सहायता से संभावित संदिग्ध नंबरों का रूट देखा गया। जिस पर टीम ने सामंजस्य से कार्य करते हुए चोरी के संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर तकनीकी सहायता से पीछा किया गया। और वारदात में शामिल सभी आरोपियों को चोरी की गई मूर्ति, छत्र व नगद राशी व वारदात में प्रयुक्त ट्रक सहित बयाना रोड़ दौसा से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की गई। मुल्जिमान से प्रकरण के संबंध में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
अनुसंधान में पता चला है कि शातिर मुल्जिमान द्वारा संगठित गिरोह के रूप में कार्य करते हुए ट्रक मे साथ चलकर सुनियोजित तरीके से मंदिर व मकानो मे नकबजनी की वारदात को अंजाम देते है प्राथमिक पुछताछ में मुल्जिमानो द्वारा युपी व राजस्थान मे अन्य जगह की नकबजनी की वारदात को अंजाम देना सामने आया है जिसके संबध मे अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार शुदा मुल्जिम का नाम पता
(1) कुन्दन सिह पुत्र रामप्रसाद जाति मल्ला केवट उम्र 58 साल निवासी गांव बपरावली हसील बाह थाना पिनाहट जिला आगरा उतरप्रदेश
(2) अनिल पुत्र नत्थी लाल जाति मल्ला केवट उम्र 33 साल निवासी गांव हिमाईपुर तहसील फतेहाबाद थाना समसाबाद जिला आगरा उत्तरप्रदेश।
(3) रघुवीर सिह पुत्र केवल सिह जाति मल्ला केवट उम्र 35 साल निवासी गांव मोहनपुरा तहसील फतेहाबाद थाना समसाबाद जिला आगरा उतरप्रदेश
(4) हाकिम पुत्र रामदयाल जाति मल्ला केवट उम्र 35 साल निवासी गांव हिमाईपुर तहसील फतेहाबाद थाना समसाबाद जिला आगरा उत्तरप्रदेश
