आ॑धी तहसील की ग्राम पंचायत कोलीवाड़ा के चैन्या की तलाई पर चान्दराना रोड़ की घटना वक्रम मीणा पुत्र लादुराम मीणा गांव चान्दराना की हुई मोके पर मौत किसी काम से मोटरसाइकिल से जा रहा था कालूराम पुत्र कल्याण खारवाल गांव कोलीवाड़ा से अपनी पत्नी को लेकर कहीं जा रहा था चैन्या की तलाई के घूमाव पर दोनों मोटरसाइकिल आमने-सामने हुई टक्कर टक्कर से चान्दराना निवासी विक्रम मीणा की मोके पर ही मौत हो गई कालूराम खारवाल वह उसकी पत्नी घायल हो गए हैं आ॑धी थाना पुलिस पहुंची मौके पर घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती मॄतक विक्रम मीणा के शव का आ॑धी उप स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम किया जा रहा है

Author: Kashish Bohra
Post Views: 148