Poola Jada
Home » राजस्थान » Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध के खोले गए गेट, जल संसाधन मंत्री ने बटन दबाकर किया शुभारंभ

Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध के खोले गए गेट, जल संसाधन मंत्री ने बटन दबाकर किया शुभारंभ

जयपुरः बीसलपुर बांध के गेट खोल दिए गए है. 7वीं बार बांध के गेट खोले गए है. जल संसाधन मंत्री ने बटन दबाकर शुभारंभ किया. स्काडा सिस्टम का बटन दबाकर गेट खोले गए. दो गेट खोलकर पानी बाहर निकाला जा रहा है. एक-एक मीटर पर करीब 12000 क्यूसेक पानी की निकासी जारी है. 

बांध की पूर्ण भराव क्षमता 315.50RL मीटर है. जबकि त्रिवेणी नदी 3.90 मीटर के उफान पर बह रही है. ऐसे में आज बांध के गेट खोल दिए गए है. बनास नदी में बांध से पानी की निकासी की जा रही है. बीसलपुर बांध की डाउनस्ट्रीम बनास में अलर्ट जारी किया गया है.

ऐसे में 3 साल बाद फिर से बनास नदी कल-कल बहती नजर आएगी. बनास के पानी से सैकड़ों गांवों का जल स्तर बढ़ेगा. 21वें साल में आज 7वीं बार बीसलपुर बांध के गेट खोले गए है. बीसलपुर बांध से जयपुर, अजमेर, टोंक सहित कई जिलों के करोड़ों लोगों को पेयजल आपूर्ति होती है.

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

कार की टक्कर से युवक की आधी गर्दन कटी, मौत:दोस्त ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा; ड्राइवर बोला- अचानक सामने आ गई बाइक

झुंझुनूं जिले में तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। टक्कर