Poola Jada
Home » राजस्थान » रिटायर्ड फौजी ने परिवार-पुलिस पर 12बोर बंदूक से बरसाईं गोलियां:भाई-भाभी जोधपुर रेफर, भतीजी घायल; होमगार्ड समेत 5 पुलिसकर्मियों को लगे छर्रे

रिटायर्ड फौजी ने परिवार-पुलिस पर 12बोर बंदूक से बरसाईं गोलियां:भाई-भाभी जोधपुर रेफर, भतीजी घायल; होमगार्ड समेत 5 पुलिसकर्मियों को लगे छर्रे

प्लाट विवाद में रिटायर्ड फौजी ने छोटे भाई, दूसरे भाई की पत्नी और उसकी बेटी पर फायरिंग कर दी। तीनों घायल हो गए। इसके बाद 12 बोर की बंदूक लेकर घूमता रहा। घटना के साढ़े 4 घंटे बाद पुलिस पहुंची तो फौजी ने पुलिस जाप्ते पर भी फायरिंग कर डाली। पूरे घटनाक्रम में कुल 8 लोग घायल हो गए। वारदात गुरुवार रात 12 बजे नागौर शहर के शारदापुरम इलाके में हुई।

नागौर डीएसपी रामप्रताप विश्नाेई ने बताया- प्लाट शारदापुरम में पास ही में है। इसी प्लाट और रुपयों के लेन-देन को लेकर भाइयों में विवाद चल रहा था। फौजी अक्सर भाइयों से गाली-गलौज करता था। रिटायर्ड फौजी 5 भाइयों में सबसे बड़ा है। भाई मूल रूप से कंवलीसर गांव (नागौर) के रहने वाले हैं। तीन भाई नागौर में और दो भाई कंवलीसर गांव में रहते हैं।

शारदापुरम इलाके में रहने वाले रिटायर्ड फौजी भंवर सिंह बिश्नोई ने गुरुवार देर रात 12 बोर बंदूक से पड़ोस में रहने वाले भाई के घर पर गोलियों की बौछार कर दी। जिस घर में फायरिंग की गई उसमें उसके दो छोटे भाइयों का परिवार रहता है।

आधी रात को गोलियों की आवाज सुनकर छोटे भाई की पत्नी गोमती ने घर का दरवाजा खोलना चाहा तो कुंदी के पास से गोली भेदते हुए गोमती के हाथ में जा लगी। गोमती को बचाने उसका देवर ओमप्रकाश आया तो उसके सिर में गोली लगी। एक छर्रा गोमती (40) की बेटी ममता (18) को भी लगा। तीनों लहूलुहान हो गए।

बताया जा रहा है कि भंवर सिंह शराब के नशे में था। वह वारदात के बाद बंदूक लेकर गली में टहलने लगा। गोलियों की आवाज सुनकर जो कोई भी बाहर निकला, उसने उसी पर फायरिंग कर दी। लोगों ने भागकर जान बचाई। देर रात लगभग 40 मिनट तक दहशत का माहौल रहा। सूचना पर पुलिस पहुंची तो वह भागकर घर में छुप गया। उस वक्त पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पुलिस को शक था कि कार्रवाई की कोशिश की गई तो आरोपी खुद को गोली मार सकता है। पुलिस मकान को घेरकर खड़ी रही।

नागौर डीएसपी रामप्रताप विश्नाेई ने बताया- वारदात के तुरंत बाद पुलिस ने इसे पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी ने अपने घर में घुसकर सभी खिड़की दरवाजे बंद कर लिए थे। इसके बाद मकान को घेरकर खड़ी रही। आरोपी को दबोचने के लिए कोतवाली, महिला पुलिस थाना, पुलिस लाइन के जवानों समेत करीब 40 पुलिसकर्मी पहुंचे थे।

सुबह 4.30 बजे जब पुलिस अंदर घुसने की कोशिश कर रही थी, तभी फौजी अचानक बंदूक लेकर बाहर आया और पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली। पुलिसकर्मियों को संभलने का मौका भी नहीं मिला।

घायल पुलिसकर्मी ने बताया- ऐसा लग रहा था जैसे फौजी के सिर पर खून सवार हो। फायरिंग मामले की जांच एडिशनल एसपी नूर मोहम्मद कर रहे हैं।

फायरिंग में हेड कॉन्स्टेबल हनुमान राम (53), हेड कॉन्स्टेबल मदन गोपाल (45), कॉन्स्टेबल रिद्धकरण (36), कॉन्स्टेबल सतीश (32) और होमगार्ड ओमप्रकाश (29) गोलियां व छर्रे लगने से घायल हो गए। हालांकि इसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।

पुलिस ने ओमप्रकाश, गोमती और ममता को नागौर के जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद ओमप्रकाश और गोमती को नागौर से जोधपुर रेफर कर दिया गया। ममता का इलाज नागौर जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं होमगार्ड समेत 5 पुलिसकर्मियों का इलाज भी नागौर के जेएलएन हॉस्पिटल में चल रहा है।

डीएसपी रामप्रताप विश्नोई ने बताया- आरोपी रिटायर्ड फौजी को राउंड अप कर लिया है। गुरुवार देर रात उसने शराब पीकर लाइसेंसी 12 बोर बंदूक से फायरिंग की। ओमप्रकाश के पर्चा बयान पर कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार सुबह मामला दर्ज कर लिया है। पुलिसकर्मियों पर फायरिंग को लेकर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ के बाद हमला करने के सही कारण सामने आएंगे। फिलहाल जांच की जा रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

कार की टक्कर से युवक की आधी गर्दन कटी, मौत:दोस्त ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा; ड्राइवर बोला- अचानक सामने आ गई बाइक

झुंझुनूं जिले में तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। टक्कर