Home » अंतर्राष्ट्रीय » Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान सम्पन्न, शाम 5 बजे तक 64.86 प्रतिशत हुई वोटिंग

Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान सम्पन्न, शाम 5 बजे तक 64.86 प्रतिशत हुई वोटिंग

झारखंडः झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग सम्पन्न हो गई है. राज्य की कुल 43 सीटों पर पहले चरण के लिए वोट डाले गए. जहां युवा से लेकर बुजुर्ग और राजनेताओं ने मतदान किया. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार शाम 5 बजे तक यहां 64.86 प्रतिशत वोटिंग हुई. पहले चरण में 73 महिलाओं सहित कुल 683 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे.  

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने भी मतदान किया. उन्होंने रांची के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. और लोकतंत्र के इस महापर्व में मताधिकार का प्रयोग कर अपनी भूमिका निभाई.

इन सीटों पर हुआ मतदानः

राज्य में पहले चरण में गढ़वा, पलामू, चतरा, कोडरमा, लातेहार, रांची, लोहरदगा, हजारीबागी, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसांव और पूर्वी सिंहभूम जिले में मतदान कराया गया. पश्चिमी सिंहभूम और रांची में पांच-पांच, पलामू में पांच, हजारीबाग और सरायकेला में 3-3, लोहरदगा, गढ़वा, गुमला, खूंटी, लातेहार और सिमडेगा में 2-2 और कोडरमा में एक सीट पर मतदान हुआ

झारखंड में आज कई दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद हो गई है. चंपाई सोरेन, गीता कोड़ा, महुआ माजी, अजॉय कुमार पूर्णिमा दास शामिल है. जिनके भाग्य का फैसला ईवीएम करेगी. 23 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.

 

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

कार की टक्कर से युवक की आधी गर्दन कटी, मौत:दोस्त ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा; ड्राइवर बोला- अचानक सामने आ गई बाइक

झुंझुनूं जिले में तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। टक्कर