Poola Jada
Home » अंतर्राष्ट्रीय » कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी से दिया इस्तीफा, कहा- पार्टी के अंदर बड़ी चुनौती है

कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी से दिया इस्तीफा, कहा- पार्टी के अंदर बड़ी चुनौती है

नई दिल्ली : कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस समय कैलाश गललोत दिल्ली के परिवहन मंत्री भी हैं. कैलाश गहलोत ने केजरीवाल को चिट्ठी लिखते हुए कहा कि आज आम आदमी पार्टी के अंदर बड़ी चुनौती हैं.

इस समय आज आम आदमी पार्टी गंभीर चुनौतियों का सामना कर रही है. भीतर से चुनौतियां, उन्हीं मूल्यों के लिए जो हमें AAP में लाए थे. राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं ने लोगों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को टाल दिया है, जिससे कई वादे अधूरे रह गए हैं. अब यमुना नदी शायद पहले से भी ज़्यादा प्रदूषित हो गई है.

इसके अलावा, अब ‘शीशमहल’ जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद हैं, जो अब सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी हैं. एक और दर्दनाक बात यह रही है कि लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के बजाय हम केवल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रहे हैं. इसने दिल्ली के लोगों को बुनियादी सेवाएं देने की हमारी क्षमता को भी गंभीर रूप से कमज़ोर कर दिया है.

अब यह स्पष्ट है कि अगर दिल्ली सरकार अपना ज़्यादातर समय केंद्र से लड़ने में बिताती है, तो दिल्ली का वास्तविक विकास नहीं हो सकता. मैंने अपनी राजनीतिक यात्रा दिल्ली के लोगों की सेवा करने की प्रतिबद्धता के साथ शुरू की थी और मैं इसे जारी रखना चाहता हूं. यही वजह है कि मेरे पास AAP से अलग होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है और इसलिए मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं.

 

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

कार की टक्कर से युवक की आधी गर्दन कटी, मौत:दोस्त ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा; ड्राइवर बोला- अचानक सामने आ गई बाइक

झुंझुनूं जिले में तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। टक्कर