Home » अंतर्राष्ट्रीय » जयपुर लोकरंग उत्सव में दिखेगी राजस्थानी लोकगीतों और नृत्यों की झलक:कुसुम यादव

जयपुर लोकरंग उत्सव में दिखेगी राजस्थानी लोकगीतों और नृत्यों की झलक:कुसुम यादव

जयपुर(सुनील शर्मा)* जयपुर समारोह के 297 वें वर्ष पूरे होने पर सोमवार को अल्बर्ट हॉल पर भव्य जयपुर समारोह समापन जयपुर लोकरंग उत्सव का आयोज किया जाएगा।भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम अल्बर्ट हॉल के सामने सायं छह बजे से शुरू होगा।इस संबंध में हैरिटेज निगम महापौर कुसुम यादव ने सभी शहरवासियों को जयपुर समारोह की शुभकामना देते हुए कहा कि जयपुर स्थापना की 297वीं सालगिरह पर पिछले एक महीने से लगातार परंपरागत सांस्कृतिक आयोजन किए जा रहे है।सोमवार को शहरवासियों के लिए अल्बर्ट हॉल पर जयपुर समारोह का समापन समारोह जयपुर लोकरंग उत्सव आयोजित किया गया है।कार्यक्रम में 150 से ज्यादा लोक कलाकार राजस्थानी लोक गीतों और नृत्यों की शानदार प्रस्तुति देंगे।वहीं राजस्थानी कलाकारों के मध्य जयपुर स्थापना समारोह का ग्रैंड फिनाले भी आयोजित किया जाएगा।महापौर कुसुम यादव ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण विश्व प्रसिद्ध कालबेलिया नृत्यांगना गुलाबो सपेरा की प्रस्तुति होगी।इसके अलावा सुपरस्टार गायक थानू खा भी शानदार प्रस्तुति देंगे।इस दौरान जनप्रतिनिधि और जयपुर शहर के प्रमुख गणमान्य लोगों का स्वागत सम्मान भी किया जाएगा। 

*सामाजिक समरसता रखते हुए भव्य आयोजन*

महापौर कुसुम यादव ने बताया कि 18 अक्टूबर को श्री गणेश पूजन से जयपुर समारोह की शुरुआत हुई थी।पिछले एक महीने में हैरिटेज निगम ने सामाजिक समरसता रखते हुए कई भव्य कार्यक्रम आयोजिय किए।जिसमें श्याम भजन संध्या,कव्वाली कार्यक्रम,क्रिकेट प्रतियोगिता,हेरिटेज वॉक वे,अंताक्षरी कार्यक्रम,गोरबंद कार्यक्रम,राजस्थानी लोकगीत आयोजन आदि आयोजित किए गए।सभी आयोजन का मुख्य उद्देश्य राजस्थानी लोक कलाकारो को मुख्य धारा में लाकर प्रोत्साहित करना और राजस्थानी संस्कृति और परंपरा को जीवंत रखना है।इन सभी कार्यक्रमों के जरिए जयपुर शहरवासियों को शहर की लोक संस्कृति,परंपरा,रीति रिवाज को पहचानने की अपील की गई।साथ ही शहर को साफ सुथरा रखने और स्वच्छता बनाने के लिए भी जागरूक किया गया।

जयपुर समारोह दिवस के समापन समारोह में आमजन को राजस्थानी संस्कृति और सभ्यता की छटा नजर आएगी।साथ ही इस दौरान लोक कलाकारो का सम्मान भी किया जाएगा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

कार की टक्कर से युवक की आधी गर्दन कटी, मौत:दोस्त ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा; ड्राइवर बोला- अचानक सामने आ गई बाइक

झुंझुनूं जिले में तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। टक्कर