Home » अंतर्राष्ट्रीय » राइजिंग राजस्थान में मीडिया सरकार और समाज के बीच सेतु:कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़

राइजिंग राजस्थान में मीडिया सरकार और समाज के बीच सेतु:कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़

जयपुर अमित लहरी राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर शनिवार को राइजिंग राजस्थान में मीडिया की भूमिका कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा मीडिया की सकारात्मक भूमिका को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में सरकार,उद्योग जगत, मीडिया और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री कर्नल राजवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुआ।इस दौरान उन्होंने कहा कि मीडिया सरकार और समाज के बीच एक सेतु का कार्य करता है और राइजिंग राजस्थान के निर्माण एवं सफलता में इसकी अहम भूमिका है।साथ ही उन्होंने युवाओं सहित हर वर्ग के विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि मीडिया को समाज के समक्ष सरकार के सकारात्मक कार्यों को उजागर करना चाहिए।उन्होंने राइजिंग राजस्थान के निर्माण में मीडिया की भूमिका को सराहा।

ब्रह्माकुमारीज जयपुर सबज़ोन प्रभारी राजयोगिनी सुषमा दीदी ने कहा कि मीडिया समाज में नई चेतना लाने का सशक्त माध्यम है।राजयोग के अभ्यास से मीडिया सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान केंद्रित कर सकता है और भय के माहौल में समाज को संतुलन प्रदान कर सकता है।

पंकज ओझा अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा ने खाद्य सुरक्षा में राजस्थान की प्रगति पर चर्चा करते हुए बताया कि राजस्थान ने राष्ट्रीय स्तर पर 18वें स्थान से 6वें स्थान तक की छलांग लगाई है, जिसमें मीडिया की भूमिका सराहनीय रही।

वरिष्ठ पत्रकार राजन महान ने मीडिया कर्मियों से ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने सरकार द्वारा विभिन्न कंपनियों के साथ किए गए अनुबंधों को धरातल पर उतारने की आवश्यकता पर बल दिया।

पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने पत्रकारों से सामाजिक सद्भाव और पत्रकारिता धर्म का पालन करने का आग्रह किया और सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

ब्रह्माकुमारीज जनसंपर्क अधिकारी बीके कोमल भाई ने कहा कि संस्थान मीडिया प्रभाग के माध्यम से समाज में श्रेष्ठ मूल्यों को जागृत करने का प्रयास कर रहा है।

जयपुर वैशाली नगर प्रभारी राजयोगिनी बीके चन्द्रकला दीदी ने मीडिया कर्मियों का स्वागत किया और राजयोग का अभ्यास करवाकर सकारात्मक ऊर्जा प्रदान की।

द राजस्थान वारियर्स सोसाइटी के अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा ने कार्यक्रम को सरकार और पत्रकारों के बीच एक मील का पत्थर करार दिया।

मीडिया प्रभारी बीके पारस ने जानकारी देते हुए बताया की कार्यक्रम में समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पत्रकारों को शॉल,स्मृति चिन्ह,ईश्वरीय प्रसाद और बैग देकर सम्मानित किया गया।यह आयोजन मीडिया को सकारात्मक दिशा में प्रोत्साहित करने और सरकार व समाज के बीच सुदृढ़ संबंध स्थापित करने में सफल रहा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

कार की टक्कर से युवक की आधी गर्दन कटी, मौत:दोस्त ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा; ड्राइवर बोला- अचानक सामने आ गई बाइक

झुंझुनूं जिले में तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। टक्कर