Poola Jada
Home » अंतर्राष्ट्रीय » केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने अलवर प्रवास के दौरान “संगठन पर्व जिला कार्यशाला” को किया सम्बोधित*

केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने अलवर प्रवास के दौरान “संगठन पर्व जिला कार्यशाला” को किया सम्बोधित*

अलवर/जयपुर(सुनील शर्मा) केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक अलवर प्रवास के दौरान जिला कार्यालय अलवर में आयोजित “संगठन पर्व जिला कार्यशाला” में सहभागिता की।इस कार्यशाला में उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठनात्मक मजबूती और सक्रिय सदस्यता अभियान को गति देने पर जोर दिया।

*संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का आह्वान*

केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी को बूथ स्तर तक और अधिक सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे संगठन को मजबूत बनाने के लिए सक्रिय रूप से काम करें और आम जनता से जुड़ें। उन्होंने “सक्रिय सदस्यता अभियान” को पार्टी की रीढ़ बताते हुए इसे और व्यापक बनाने की बात कही।

*कृषि हितैषी योजनाओं की जानकारी*

कार्यशाला के दौरान केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि हितेषी और किसान कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने किसानों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इन योजनाओं में किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए कार्यक्रम प्रमुख हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

कार की टक्कर से युवक की आधी गर्दन कटी, मौत:दोस्त ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा; ड्राइवर बोला- अचानक सामने आ गई बाइक

झुंझुनूं जिले में तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। टक्कर