Home » अंतर्राष्ट्रीय » जयपुर शहर जिला भाजपा की संगठन पर्व कार्यशाला संपन्न*

जयपुर शहर जिला भाजपा की संगठन पर्व कार्यशाला संपन्न*

जयपुर(सुनील शर्मा)*भाजपा प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने कहा है कि दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा शहर के बूथ बूथ पर बने इस हेतु बूथ समितियों का गठन होना चाहिए। अग्रवाल आज रविवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित जयपुर शहर जिला कार्याशाला को संबोधित कर रहे थे।उन्होेंने कहा कि मंडल संगठन पर्व सहयोगी शक्ति केंद्र वार्ड के माध्यम से प्रत्येक बूथ में जाकर 11 सदस्यी बूथ समिति का गठन इस माह के अंत तक कर देंगे।इस हेतु बूथ समिति में तीन महिलाएं एक मन की बात प्रमुख, एक वाट्सएप प्रमुख और एक लाभार्थी प्रमुख सहित स्थानीय सामाजिक संरचना को ध्यान में रखकर बूथ समिति का गठन करेंगे।इसी के साथ उस बूथ में मतदाता सूची अनुसार पन्ना प्रमुख भी निर्धारित किया जाएगा।

सहायक चुनाव अधिकारी मनीष पारीक ने सत्र का संचालन करते हुए विचारधारा के सदस्यों को सर्व सहमती से जोड़ने के प्रकल्प की जानकारी दी।सहायक चुनाव अधिकारी निर्मल नाहटा ने धन्यवाद दिया।जयपुर शहर जिलाध्यक्ष राघव शर्मा ने जयपुर शहर में हुई सदस्यता की जानकारी देते हुए प्रदेश में सर्वाधिक सदस्यता एवं सक्रिय सदस्य बनाने हेतु आग्रह किया।

जयपुर शहर के मुख्य चुनाव अधिकारी पूर्व भाजपा उपाध्यक्ष एवं विधायक नारायण देवल ने कहा कि 20 तारीख तक सभी मंडलों की कार्यशाला पूर्ण होगी,जिसमें संगठन की सरंचना बनाने का आग्रह किया।उन्होंने जयपुर शहर के 33 मंडलों के संगठन पर्व सहयोगी भी घोषित किए।सांसद मंजू शर्मा,विधायक गोपाल शर्मा,पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, प्रदेश महामंत्री श्रवण बगडी,जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर,हेरिटेज महापौर कुसुम यादव,प्रदेश मंत्री अजीत मांडण और स्टेफी चौहान,संगठन सह प्रभारी नरेश बंसल,सदस्यता प्रभारी बीपी सारस्वत सहित मंडल अध्यक्ष,जिला प्रभारी उपस्थित थे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

कार की टक्कर से युवक की आधी गर्दन कटी, मौत:दोस्त ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा; ड्राइवर बोला- अचानक सामने आ गई बाइक

झुंझुनूं जिले में तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। टक्कर