Home » राजस्थान » कोटा में NEET-परीक्षा से 5 दिन पहले स्टूडेंट का सुसाइड:पीजी में फंदे पर लटका; पिता बोले- बॉडी बिना पोस्टमार्टम के लाना, वरना मैं मर जाऊंगा

कोटा में NEET-परीक्षा से 5 दिन पहले स्टूडेंट का सुसाइड:पीजी में फंदे पर लटका; पिता बोले- बॉडी बिना पोस्टमार्टम के लाना, वरना मैं मर जाऊंगा

कोटा में एक और नीट स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। परीक्षा से 5 दिन पहले कटिहार (बिहार) जिले का रहने वाला स्टूडेंट पीजी के कमरे में फंदे से लटका मिला।

घटना सोमवार रात साढ़े 9 बजे जवाहर नगर थाना क्षेत्र के तलवंडी इलाके की है। जवाहर नगर थाना अधिकारी राम लक्ष्मण ने बताया- स्टूडेंट तमीम इकबाल (16) करीब 20 दिन पहले ही कोटा में नीट की तैयारी करने आया था।

तलवंडी इलाके में पीजी में रह रहा था। एक कमरे में दो स्टूडेंट रहते थे। रात में इकबाल ने दरवाजा नहीं खोला तब दूसरे स्टूडेंट ने अपने मकान मालिक को सूचना दी।

मकान मालिक ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो इकबाल पंखे के फंदे से लटका हुआ था। सुसाइड का कारण सामने नहीं आया है।

दो भाई एक बहन में सबसे छोटा था

स्टूडेंट के चाचा आसिफ ने बताया- भतीजा 11th क्लास का स्टूडेंट था। बिहार के दातिया गांव में पहले उसका एडमिशन करवाया था। इसके बाद नीट की तैयारी करने कोटा आया था।

27 अप्रैल की रात को भांजे रविज राजा से इकबाल की बात हुई थी। उसने कहा था कि सब ठीक है। मैं अभी पढ़ाई कर रहा हूं, बाद में बात करता हूं।

इसके बाद 28 अप्रैल को पुलिस से उसके सुसाइड की सूचना मिली। स्टूडेंट के पिता हॉस्पिटल में जॉब करते हैं। दो भाई एक बहन में इकबाल सबसे छोटा था।

अप्रैल के महीने में हो चुके 4 सुसाइड

करीब 5 दिन पहले भी दिल्ली के रहने वाले एक नीट स्टूडेंट ने कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में सुसाइड कर लिया था। उसकी बॉडी रेलवे लाइन के पास मिली थी।

सुसाइड से पहले उसकी फैमिली से बात भी हुई थी। उसने कहा था कि- न घर आऊंगा न एग्जाम दूंगा। अप्रैल-2025 में अब तक कोटा में 4 स्टूडेंट ने जान दी हे।

इस साल कोटा में अब तक 13 स्टूडेंट जान दे चुके हैं। जबकि साल 2024 में कुल 13 छात्रों ने सुसाइड किया था।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

कार की टक्कर से युवक की आधी गर्दन कटी, मौत:दोस्त ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा; ड्राइवर बोला- अचानक सामने आ गई बाइक

झुंझुनूं जिले में तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। टक्कर