Home » राजस्थान » 98 हजार पार पहुंची सोने की कीमत:चांदी फिर हुई महंगी, सर्राफा व्यापारी बोले- मुनाफा कमाने में जुटी जनता

98 हजार पार पहुंची सोने की कीमत:चांदी फिर हुई महंगी, सर्राफा व्यापारी बोले- मुनाफा कमाने में जुटी जनता

अंतरराष्ट्रीय बाजार में जारी अस्थिरता के साथ ही भारतीय बाजार में पाकिस्तान के साथ जारी घटनाक्रम को लेकर उठा पटक का सिलसिला जारी है। यही कारण है कि स्टैंडर्ड सोने की कीमत में हर दिन बड़ा बदलाव हो रहा है। मंगलवार को राजस्थान के सराफा बाजार में स्टैंडर्ड सोने की कीमत एक बार फिर बढ़कर 98 हजार 600 रुपए पर पहुंच गई है।

वहीं, चांदी प्रति किलो की कीमत में भी 200 रुपए की तेजी आई है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार लगातार कीमतों में हो रहे बदलाव की वजह से ग्राहक फिलहाल सोने और चांदी को खरीदने से परहेज कर रहे हैं।

सर्राफा व्यापारी शंकर सोनी ने बताया – बाजार में अस्थिरता का सबसे ज्यादा असर सर्राफा व्यापारियों पर हो रहा है। क्योंकि आम जनता महंगे भाव में जहां सोने और चांदी के आभूषण खरीदने से बच रही है। काफी संख्या में लोग पुराना सोना बेचकर मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं। इसकी वजह से सर्राफा व्यापारियों के लिए खर्चा निकालना भी मुश्किल हो रहा है।

जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 98 हजार 600 रुपए पर आ गई है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 91 हजार 600 रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 79 हजार 400 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 63 हजार 100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत 99 हजार 200 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है।

सोने में तेजी के प्रमुख कारण

  • अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी के कारण ट्रेड वॉर का खतरा बढ़ गया है। इससे इकोनॉमी के बढ़ने की रफ्तार धीमी हो सकती है।
  • ग्लोबल मंदी की आशंका भी बढ़ गई है। ऐसे में लोग सोने में अपना निवेश बढ़ा रहे हैं। मंदी के समय सोने को सुरक्षित निवेश माना जाता है।
  • डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने से सोने की कीमतों में तेजी आई है। ऐसा इसलिए क्योंकि जब रुपया कमजोर होता है तो इसे इम्पोर्ट करने में ज्यादा पैसे खर्च होते हैं।
  • इस साल रुपए में लगभग 4% की गिरावट आई है, जिससे सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ गया है।
  • शादियों का मौसम नजदीक आ रहा है, ऐसे में सोने के गहनों की मांग बढ़ रही है। मुंबई, दिल्ली और चेन्नई जैसे शहरों में ज्वेलर्स ने बताया कि ऊंची कीमतों के बावजूद बिक्री में तेजी है, क्योंकि लोग सोने को निवेश और समृद्धि के प्रतीक के रूप में देखते हैं।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

कार की टक्कर से युवक की आधी गर्दन कटी, मौत:दोस्त ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा; ड्राइवर बोला- अचानक सामने आ गई बाइक

झुंझुनूं जिले में तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। टक्कर