Home » राजस्थान » बाइक-स्कूटी किराए पर लेकर जयपुर में चोरी करते थे बदमाश:माल को बेचकर शौक पूरे करते, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

बाइक-स्कूटी किराए पर लेकर जयपुर में चोरी करते थे बदमाश:माल को बेचकर शौक पूरे करते, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

जयपुर पुलिस ने चोर गैंग का पर्दाफाश कर चार बदमाशों को अरेस्ट किया है। जो चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए किराए पर स्कूटी-बाइक लेते थे। वारदात करने पर रेंटल गाड़ी को कंपनी में वापस जमा करवा देते थे। चोरी के माल को बेचकर मिले रुपयों से अपने शौक पूरा करते थे। मानसरोवर थाना पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 एलपीजी गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया- चोर गैंग के बदमाश विनोद कुमार बसवाल (29) निवासी मालाखेड़ा अलवर हाल प्रताप नगर, सैफ अली (29) निवासी भदोई उत्तर प्रदेश हाल बीलवा शिवदासपुरा व किश बालानी (21) निवासी सेक्टर-10 प्रताप नगर और हरी सिंह जाट (40) निवासी भिनाय अजमेर हाल विजय पथ मानसरोवर को अरेस्ट किया है। पिछले दिनों बढ़ती चोरी की वारदात को लेकर एसएसओ लखन सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर गैंग के बदमाशों को चिह्नित किया। पुलिस टीम ने दबिश देकर चोरी में शामिल तीनों बदमाश विनोद बसवाल, सैफ अली और किश बालानी को अरेस्ट किया।

चोरी के 20 एलपीजी गैस सिलेंडर बरामद किए

पूछताछ कर चोरी का माल खरीदने वाले हरी सिंह को भी धर-दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के 20 एलपीजी गैस सिलेंडर बरामद किए है। पूछताछ में सामने आया है कि वह चोरी के लिए अपने घरों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज कर मानसरोवर प्लाजा आते थे। वहां रेंटल एजेंसी से किराए पर बाइक-स्कूटी लेकर चोरी करने जाते थे। चोरी की वारदात को अंजाम देकर बाइक-स्कूटी का रेंट भरकर वापस जमा करवा देते थे। चोरी के माल को औने-पौने दामों में आरोपी हरी सिंह जाट को बेच देते। जिससे मिले रुपयों से नशा और अय्याशी का शौक पूरा करते थे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

कार की टक्कर से युवक की आधी गर्दन कटी, मौत:दोस्त ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा; ड्राइवर बोला- अचानक सामने आ गई बाइक

झुंझुनूं जिले में तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। टक्कर