Poola Jada
Home » राजस्थान » जयपुर से दुबई जाने वाली फ्लाइट कैंसिल:130 पैसेंजर्स को लेकर उड़ान भरने वाला था विमान, तभी तकनीकी खराबी का पता चला

जयपुर से दुबई जाने वाली फ्लाइट कैंसिल:130 पैसेंजर्स को लेकर उड़ान भरने वाला था विमान, तभी तकनीकी खराबी का पता चला

जयपुर से दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में टेक ऑफ से ठीक पहले कॉकपिट में तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद रनवे एरिया से पायलट ने फ्लाइट को फिर से एप्रन में पहुंचाया। इसमें 130 पैसेंजर्स सवार थे।

5 घंटे तक फ्लाइट को ठीक करने की कोशिश की गई। फिर भी सफलता नहीं मिली। इसके बाद दुबई की इस फ्लाइट को रद्द करने का फैसला लिया गया।

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX – 195 सोमवार सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर दुबई के लिए उड़ान भरने वाली थी। फ्लाइट अपने निर्धारित वक्त से लगभग 30 मिनट लेट सुबह 6 बजे टेक ऑफ के लिए एप्रन से टैक्सी-वे तक पहुंची। यहां सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर उड़ान से ठीक पहले पायलट को विमान में तकनीकी खराबी का पता चला। पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट को सूचना दी। फ्लाइट वापस टैक्सी- वे से एप्रन एरिया में पहुंची।

प्लेन 5 घंटे जयपुर एयरपोर्ट के एप्रन में ही खड़ा रहा। इसके बाद फ्लाइट कैंसिल कर दी गई।
प्लेन 5 घंटे जयपुर एयरपोर्ट के एप्रन में ही खड़ा रहा। इसके बाद फ्लाइट कैंसिल कर दी गई।

130 पैसेंजर फ्लाइट में ही बैठे रहे एप्रन में 5 घंटे तक 130 पैसेंजर फ्लाइट में ही बैठे रहे। सुबह लगभग 11 बजकर 15 मिनट तक खराबी को दूर नहीं किया जा सका। अब एयर इंडिया एक्सप्रेस सभी पैसेंजर्स को रिफंड देगा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

राजस्थान में गरीब रथ एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग:सभी पैसेंजर्स को बाहर निकाला, अधिकारी बोले- स्पीड कम कर निकालीं दूसरी ट्रेनें

राजस्थान में गरीब रथ एक्सप्रेस (12216) के इंजन में अचानक आग लग गई। हादसा शनिवार सुबह 3 बजे सेंदड़ा (ब्यावर)