जयपुर में मंगलवार शाम ट्रेलर ने दो युवकों को कुचल दिया। गड्ढे से बचने के चलते ट्रेलर साइड करने के चलते बाइक सवार दोनों युवक चपेट में आ गए।
एएसआई (एक्सीडेंट वेस्ट) छोटू सिंह ने बताया- मृतकों की पहचान मनीष और प्रिंस के रूप में हुई है। वह महेंद्रा सेज स्थित एक कंपनी में जॉब करते थे। मंगलवार शाम बाइक पर सवार होकर भांकरोटा से सेज की तरफ जा रहे थे। इस दौरान नृसिंहपुरा के पास एक ट्रेलर की चपेट में आ गए। गड्ढा बचाने के चलते ड्राइवर ने ट्रेलर को साइड में दबाने पर बाइक को चपेट में ले लिया।
ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार मनीष और प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर मौके पर ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भेजा। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
