Home » राजस्थान » अलवर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपहरण कर कार लूटने वाले 3 बदमाशो को किया गिरफ्तार

अलवर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपहरण कर कार लूटने वाले 3 बदमाशो को किया गिरफ्तार

अलवर जिले में पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के नेतृत्व में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है।इसी क्रम में अकबरपुर थाना पुलिस ने अपहरण कर कार लूटने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और लूटी गई वरना कार भी बरामद कर ली है।यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ.प्रियंका रघुवंशी और सहायक पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवानी के निकट पर्यवेक्षण में हुई।

थानाधिकारी प्रेमलता के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तकनीकी सहायता और आसूचना संकलन के आधार पर आरोपी अनुराग सिंह नरुका पुत्र रघुवीर सिंह (24) निवासी सोहनपुर थाना मालाखेड़ा व दो अन्य आरोपी जिनकी पहचान अभी गोपनीय रखी गई है को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने बताया कि शेष आरोपियों की तलाश अभी जारी है।

राजगढ़ पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ और मारपीट के 2 साल से फरार वांछित गिरफ्तार

अलवर जिले में ही दूसरी बड़ी कार्रवाई में राजगढ़ थाना पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ और मारपीट के एक मामले में पिछले करीब 2 साल से फरार चल रहे दो टॉप-10 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण और सीओ मनीषा मीना के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में थानाधिकारी राजेश कुमार की टीम ने सूचनाएं एकत्र कर गोपनीय जानकारी के आधार पर इन फरार आरोपियों को पकड़ा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

राजस्थान में गरीब रथ एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग:सभी पैसेंजर्स को बाहर निकाला, अधिकारी बोले- स्पीड कम कर निकालीं दूसरी ट्रेनें

राजस्थान में गरीब रथ एक्सप्रेस (12216) के इंजन में अचानक आग लग गई। हादसा शनिवार सुबह 3 बजे सेंदड़ा (ब्यावर)