पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि अवैध हथियारों की रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही हेतू आलोक सिंघल अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम एवं धर्मवीर सिहं सहायक पुलिस आयुक्त सदर जयपुर पश्चिम के निकट सुपरविजन में श्याम सुन्दर शर्मा उप.नि.थानाधिकारी पुलिस थाना सिंधीकैम्प जयपुर पश्चिम के नेतृत्व में अलग अलग विशेष टीम का गठन किया गया।
दिनांक 16.07.2025 को गठित प्रथम टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दौराने गश्त निगरानी बदमाशान आरोपी साहिल उर्फ मुन्ना के कब्जे से तीन जिंदा कारतुसों को जप्त किया जाकर आरोपी साहिल उर्फ मुन्ना को गिरफतार किया।आरोपी के विरूद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी हैं।
वहीं दिनांक 16.07.2025 को गठित द्वितीय टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दौराने गश्त निगरानी बदमाशान आरोपी फरमान उर्फ इंजू के कब्जे से दो जिंदा कारतुसों को जप्त किया जाकर आरोपी फरमान उर्फ इंजू को गिरफतार किया। आरोपी के विरूद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी हैं।गिरफतारशुदा मुल्जिमान से अन्य वारदातों के बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा हैं।
गिरफ्तारशुदा मुल्जिमान का नाम पता
फरमान उर्फ इंजू पुत्र बबलू जाति मुसलमान उम्र 20 वर्ष निवासी 2359 तेलीपाडा बापू बाजार पुलिस थाना माणक चौक जयपुर,साहिल उर्फ मुन्ना पुत्र हमीद उम्र 20 वर्ष जाति मुसलमान निवासी मकान नंबर 207 राजीव नगर शांति नगर पुलिस थाना सदर जयपुर हाल किरायेदार श्री सलीम का मकान राजीव नगर शांति नगर पुलिस थाना सदर जयपुर को गिरफ्तार किया गया।
