Home » राजस्थान » मुरलीपुरा थाना पुलिस की मोबाईल स्नैचरो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

मुरलीपुरा थाना पुलिस की मोबाईल स्नैचरो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

अमित कुमार पुलिस उपायुक्त जिला जयपुर पश्चिम के द्वारा जिला जयपुर पश्चिम में बढ़ती हुई नकबजनी,चोरियों व स्नैचिंग के मध्यनजर सम्पति संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु सम्पत्ति संबंधी अपराधियो की धरपकड एवं संदिग्धों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देशो की पालना में आलोक सिंघल अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम व सुरेन्द्र सिंह राणावत सहायक पुलिस आयुक्त वृत झोटवाड़ा जिला जयपुर पश्चिम के सुपरविजन मे वीरेन्द्र कुरील पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मुरलीपुरा जयपुर पश्चिम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जाकर शीघ्र ही मोबाईल छिनने की वारदात करने वाले मुल्जिमों की दस्तयाबी व माल मशरूका बरामद करने के निर्देश दिये गये।

गठित टीम द्वारा किये गये प्रयासः थाना हाजा पर दर्ज प्रकरण संख्या 328/25 धारा 304 (ए) बीएनएस में मोबाईल स्नैचिंग के आरोपियों की तलाश व मोबाईल फोन को बरामद करने के लिए करीबन 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन किया गया तो दो अज्ञात संदिग्ध व्यक्ति का मोटरसाईकिल पर आना दिखाई दिया, जिनका पीछा किया गया तो उक्त व्यक्तियों का रोड नं 9. श्रीनिवास नगर की तरफ जाना ज्ञात हुआ जिनका स्पेशल टीम द्वारा 3 किमी तक लगातार नजर रखते हुए पीछा कर बमुश्किल मुल्जिमों को दस्तयाब किया व बाद पूछताछ गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व 03 एन्ड्रॉयड मोबाईल बरामद किये गये।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

राजस्थान में गरीब रथ एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग:सभी पैसेंजर्स को बाहर निकाला, अधिकारी बोले- स्पीड कम कर निकालीं दूसरी ट्रेनें

राजस्थान में गरीब रथ एक्सप्रेस (12216) के इंजन में अचानक आग लग गई। हादसा शनिवार सुबह 3 बजे सेंदड़ा (ब्यावर)