भीलवाड़ा में अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी के तहत कारोई थाना पुलिस ओर डीएसटी ने एक बड़ी कार्रवाई का अंजाम देते हुए 16 ट्रैक्टर ट्राली, तीन जेसीबी और एक लीडर को जप्त करते हुए बजरी खनन में शामिल 14 लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि डीएसटी को सूचना मिली थी की दौलतपुर एवं तागारिया के पास बनास नदी में बड़ी मात्रा में अवैध बजरी का खनन और परिवहन किया जा रहा है, मौके पर बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्रालियां और जेसीबी से अवैध बजरी भरी जा रही है।
पुलिस ने 16 ट्रैक्टर ट्राली, तीन जेसीबी और एक लीडर को जप्त की
इस पर कारोई थाना प्रभारी मय जाप्ता और डीएसटी ने जॉइंट कार्रवाई को अंजाम देकर अवैध बजरी खनन और परिवहन में शामिल 16 ट्रैक्टर ट्राली, तीन जेसीबीऔर एक लोडर को जप्त किया है।पुलिस ने अवैध बजरी का खनन में शामिल 14 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया और इनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
इनको किया गिरफ्तार
रोशन लाल पिता भैरू लाल जाति कालबेलिया (20)निवासी चितौडगढ गोपाल लाल पिता रतन लाल गुर्जर( 21 ) निवासी भीलवाडा राजु लाल पिता कैलाश कालबेलिया (20) निवासी पुर, भीलवाडा सांवरमल पिता हर लाल बैरवा ( 30 ) निवासी कारोई, भीलवाडा राजु लाल पिता शंकर लाल भील ( 25 ) निवासी कारोई, भीलवाडा मुकेश पिता लादु लाल भील( 20 ) निवासी कारोई भीलवाडा भगवान लाल पिता भुरा लाल भील ( 42 ) राशमी चितोडगढ शंकर लाल पिता उदयलाल भील ( 40 ) निवासी राशमी चितोडगढ पप्पु लाल पिता शंकर लाल भील निवासी कारोई भीलवाडा कन्हैयालाल पिता रामेश्वर लाल खारोल निवासी पुर भीलवाड़ा सुरेश उर्फ दुर्गेश लाल पिता राधेश्याम कंजर निवासी पुर भीलवाड़ा उदय पिता तेजा लाल भील निवासी सालरिया का खेडा भीलवाड़ा रमेश भील पिता हीरा लाल निवासी सालरिया का खेडा भीलवाड़ा श्याम लाल पिता रतन कंजर निवासी मंगरोप भीलवाड़ा
जेसीबी लोडर भी जप्त किए
