चौमूं में सामोद रोड स्थित एक दुकान में एक युवक का शव मिला है। स्थानीय लोगों की सूचना पर चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने प्रारंभिक जांच की।
शव को एंबुलेंस की मदद से चौमूं सरकारी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक इसी दुकान में किराएदार के रूप में रह रहा था।
पुलिस अभी युवक की पहचान करने में जुटी है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। दुकान मालिक से भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।

Author: Kashish Bohra
Post Views: 24