Home » राजस्थान » फरीदाबाद पुलिस ने पकड़ा साइबर ठग:महिला के 2.85 लाख हड़पे, राजस्थान का रहने वाला, 12वीं कक्षा में पढ़ रहा

फरीदाबाद पुलिस ने पकड़ा साइबर ठग:महिला के 2.85 लाख हड़पे, राजस्थान का रहने वाला, 12वीं कक्षा में पढ़ रहा

फरीदाबाद पुलिस ने टेलिग्राम पर टास्क पूरा करने के नाम पर 2.85 लाख रूपए की ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक 12वीं क्लास में पढ़ाई कर रहा है और राजस्थान के झुंझुनूं का रहने वाला है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

कमेंट्स व रेटिंग करके पैसे कमाने का लालच दिया

बल्लभगढ़ की गर्ग कालोनी की रहने वाली महिला काजल ने साइबर थाना पुलिस की दी शिकायत में बताया है कि 13 जून को उसके पास वॉट्सऐप पर एक मैसेज आया था। जिसमें रेस्टोरेंट को प्रमोट करने के लिए कमेंट्स व रेटिंग करके पैसे कमाने के बारे बताया गया था। महिला की सहमति से उसे एक टेलिग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया। जिसके बाद महिला को रेस्टोरेंट के प्रमोशन के लिए कुछ टास्क दिए गए और महिला को पैसे भी दिए गए।

साइबर थाना फरीदाबाद

ठगों को जब पता चल गया कि महिला पैसों के जाल में फंस चुकी है तो उन्होंने महिला से पेड टास्क करना शुरू कर दिया। जिसके बाद महिला से अलग-अलग टास्क में 2.85 लाख रूपए ठगों ने अपने खाते में डलवा लिए। लेकिन महिला को कोई पैसा वापस नहीं किया गया। इसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत की। बल्लभगढ़ साइबर थाना पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया।

12वीं क्लास का छात्र गिरफ्तार

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि साइबर थाना पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए राजस्थान के झुंझुनूं से गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी युवक का नाम समीर (20) है। वह 12पीं क्लास में पढ़ रहा है। आरोपी ने अपना खाता ठगों को दे रखा था और खाते में ठगी के 38 हजार रूपए आए थे। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

कार की टक्कर से युवक की आधी गर्दन कटी, मौत:दोस्त ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा; ड्राइवर बोला- अचानक सामने आ गई बाइक

झुंझुनूं जिले में तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। टक्कर