पिछले दिनों शहर में बारिश के दौरान बिगड़ी यातायात व्यवस्था के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को सीएमआर में उच्च स्तरीय बैठक ली। मुख्यमंत्री ने पुलिस व यातायात अधिकारियों को कहा- आमजन में ट्रैफिक सेंस को बढ़ावा देने के लिए जागरूक करें। साथ ही हिदायत देते हुए कहा- जयपुर में यातायात के सुचारू संचालन के लिए तुरंत उचित कदम उठाएं। जाम से राहत के लिए व्यापारियों व आमजन से सुझाव लेकर व्यस्ततम मार्गों पर वन वे ट्रैफिक चलाने की प्लानिंग होगी। इसके साथ ही शहर के प्रमुख चौराहों पर सिग्नल फ्री यातायात संचालन की कार्य योजना बनाई जाएगी। आरटीआईडी फंड से शहर में आधुनिक कैमरे लगाएं जाएंगे।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि यातायात संचालन के लिए भविष्य की जरूरतों को देखते हुए दीर्घकालीन कार्ययोजना के लिए गृह व यातायात विभाग, जेडीए, यूडीएच व स्वायत्त शासन विभाग मिलकर सामूहिक जिम्मेदारी के साथ काम करें।
- बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
मानसून के बाद हीरापुरा स्टैंड से चलेंगी बसें
सीएम ने कहा कि ऑटो और बस स्टैंड के स्थानांतरण को शीघ्र लागू किया जाए। हीरापुरा बस टर्मिनल से मानसून के बाद बसों का तुरंत संचालन किया जाए।
मल्टीलेवल पार्किंग व्यवस्था होगी विकसित
प्रमुख स्थानों पर मल्टीलेवल पार्किंग, ई-रिक्शा संचालन के लिए दिशा-निर्देशों की पालना, जेडीए को जब्त ई-रिक्शाओं के लिए यार्ड व्यवस्था विकसित करने के निर्देश दिए।
