Poola Jada
Home » राजस्थान » हरियाणा का बॉक्सर शराब तस्करी करते हुए गिरफ्तार:एक्सयूवी गाड़ी में मिली 3 फर्जी नंबर प्लेट, पुलिस ने साथी समेत पकड़ा

हरियाणा का बॉक्सर शराब तस्करी करते हुए गिरफ्तार:एक्सयूवी गाड़ी में मिली 3 फर्जी नंबर प्लेट, पुलिस ने साथी समेत पकड़ा

जयपुर- कोटा नेशनल हाईवे पर टोंक की मेहंदवास थाना पुलिस ने आज अंतरराज्यीय शराब तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने हरियाणा के एक बॉक्सर समेत दो तस्करों को लग्जरी कार समेत गिरफ्तार किया है।

दोनों आरोपी हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब की तस्करी में लिप्त थे। दोनों उदयपुर में हरियाणा ब्रांड की डिलीवरी करके वापस लौट रहे थे।

थाना प्रभारी ओमप्रकाश के अनुसार- यह कार्रवाई गश्त के दौरान की गई। मेहंदवास कट के पास एनएच-52 पर पुलिस ने जयपुर की ओर जा रही एक एक्सयूवी 300 कार को संदिग्ध हालत में देखा।

जैसे ही कार में बैठे दोनों युवकों ने पुलिस को देखा, वे कार को तेज गति से भगाने लगे। पुलिस ने संदिग्ध लगने पर कार को रोककर दोनों को हिरासत में लिया।

कार में मिली फर्जी नंबर प्लेट

कार की तलाशी के दौरान पुलिस को तीन फर्जी नंबर प्लेट मिलीं। पूछताछ में जब सख्ती बरती गई, तो दोनों ने कबूल किया कि वे हरियाणा ब्रांड की शराब की अवैध तस्करी कर रहे थे और राजस्थान समेत अन्य राज्यों में शराब पहुंचाते हैं। इसी सिलसिले में दोनों उदयपुर में हरियाणा ब्रांड की शराब की डिलीवरी देकर लौट रहे थे। गाड़ी की जांच करने पर सामने आया कि गाड़ी के पिछली सीट को हटाकर उसमें सामान के लिए एक्स्ट्रा जगह बना रखी थी। वहीं पर कार्टन रखकर वे डिलीवरी करने जाते थे।

पकड़े गए आरोपियों में अनूप सिंह(32) पुत्र राजेश जाट, निवासी मोहल्ला खास पाना, ग्राम कापड़ो, थाना नारदोद, जिला हिसार (हरियाणा) और रोहित साईपंवार(19) पुत्र विजेंद्र जाट, निवासी मोहल्ला बावड़ी पाना, ग्राम बडेसरा, थाना भवानी खेड़ा, जिला भिवानी (हरियाणा) है।

रोहित स्टेट लेवल का बॉक्सर

पुलिस ने बताया- रोहित हरियाणा बॉक्सिंग फेडरेशन, भिवानी का सक्रिय बॉक्सर है और स्टेट लेवल पर कई मेडल जीत चुका है। वह चमक-धमक और लग्जरी जीवनशैली की चाह में अवैध शराब तस्करी जैसे अपराध में उतर गया। फिलहाल गिरोह के अन्य सदस्यों और नेटवर्क की जांच की जा रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

कार की टक्कर से युवक की आधी गर्दन कटी, मौत:दोस्त ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा; ड्राइवर बोला- अचानक सामने आ गई बाइक

झुंझुनूं जिले में तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। टक्कर