Poola Jada
Home » राजस्थान » सांप ने डसा, हॉस्पिटल ले जाते एक्सीडेंट, मां-बेटे की मौत:जयपुर रेफर किया था, ट्रक में घुस गई एंबुलेंस, हादसे में 2 गंभीर घायल

सांप ने डसा, हॉस्पिटल ले जाते एक्सीडेंट, मां-बेटे की मौत:जयपुर रेफर किया था, ट्रक में घुस गई एंबुलेंस, हादसे में 2 गंभीर घायल

सांप डसने वाले मरीज को जयपुर लेकर जा रही एंबुलेंस ट्रक में घुस गई। हादसे में मरीज और उसकी मां की मौत हो गई। जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 पर कानोता थाना क्षेत्र में हुए एक्सीडेंट में दो लोग घायल हैं। ड्राइवर का आरोप है कि ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने के कारण दुर्घटना हुई।

दशरथ को गुरुवार देर रात सोते वक्त सांप ने डस लिया था। इसके बाद मां और परिजन दौसा हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे।
दशरथ को गुरुवार देर रात सोते वक्त सांप ने डस लिया था। इसके बाद मां और परिजन दौसा हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे।

सांप ने काटा था, दौसा से जयपुर रेफर किया

मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के गुर्जर सीमला गांव के दशरथ योगी (21) को गुरुवार देर रात घर में सोते वक्त सांप ने काट लिया था। मां मुथरी देवी (48) और दो रिश्तेदार मरीज को सीमला से दौसा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

शुक्रवार सुबह 4.30 बजे के करीब दशरथ को जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया। एंबुलेंस में उनके साथ दो रिश्तेदार और थे। शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर एक्सीडेंट हो गया।

सुबह 6.30 बजे के करीब कानोता पुलिस (जयपुर) मौके पर पहुंची। तब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी थी।
सुबह 6.30 बजे के करीब कानोता पुलिस (जयपुर) मौके पर पहुंची। तब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी थी।

मदद नहीं मिलने के कारण मौत

हादसे में एंबुलेंस बुरी तरह डैमेज हो गई। ड्राइवर ने बताया कि एक घंटे तक सभी घायल सड़क पर पड़े रहे, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। मरीज दशरथ काफी देर तक तड़पता रहा।

जबकि उसकी मां मुथरी देवी की मौके पर ही मौत हो गई थी। दशरथ के पिता ने बताया कि उनके दो बेटे थे। एक की मौत एक साल पहले हो गई थी।

घायल एंबुलेंस ड्राइवर रामनरेश ने बताया कि हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ था। जबकि पुलिस व दूसरी मदद करीब 6.30 मिली थी।
घायल एंबुलेंस ड्राइवर रामनरेश ने बताया कि हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ था। जबकि पुलिस व दूसरी मदद करीब 6.30 मिली थी।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

कार की टक्कर से युवक की आधी गर्दन कटी, मौत:दोस्त ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा; ड्राइवर बोला- अचानक सामने आ गई बाइक

झुंझुनूं जिले में तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। टक्कर