जयपुर के मुहाना इलाके में हथियारबंद बदमाशों के लूट की दो वारदात करने के मामले सामने आए हैं। देसी कट्टे के दम पर दो युवकों से बदमाश बाइक-मोबाइल और कैश छीनकर फरार हो गए। मुहाना थाने में पीड़ितों ने मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया- लूट की पहली वारदात मुहाना के मोहनपुरा निवासी अनिल शर्मा के साथ हुई। रात करीब 11 बजे अनिल बाइक पर अपने घर जा रहा था। मुहाना मंडी के गेट नंबर-1 पर बाइक सवार बदमाशों ने हथियार दिखाकर रुकवाया। देसी कट्टा तानकर उसकी जेब में रखे 7 हजार रुपए और बाइक छीनकर फरार हो गए।
वहीं, दूसरी वारदात मुहाना के हनुमान विहार निवासी सीताराम के साथ हुई। रात को घर लौटते समय मोहनपुरा में बाइक सवार बदमाशों ने उसे पकड़ लिया। देसी कट्टे के दम पर जेब में रखे 2 मोबाइल और 6200 रुपए छीनकर ले गए। मुहाना थाने में दोनों पीड़िता ने हथियारबंद बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज करवाया।
