जयपुर में घुमाने के बहाने 11 साल के बच्चे के किडनैप करने का मामला सामने आया है। परिचित किडनैप ने उसकी मां को कॉल कर फिरौती मांगी। धमकाया- पीयूष चाहिए तो एक लाख रुपए दो, तुम्हारा बच्चा मेरे पास है। रामनगरिया थाना पुलिस ने सूचना मिलने पर पीछा किया। पुलिस पकड़ में आने के डर से अलवर में बच्चे को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने किडनैपिंग के करीब 8 घंटे में बच्चे को ढूंढ निकाला ।
सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल लोकेशन से ढूंढा
पुलिस ने बताया कि आरोपी जगतपुरा के महल रोड स्थित ढाबे पर रोजाना खाना खाने आता था, इसलिए ढाबा संचालक मां और बच्चे से जान-पहचान हो गई। इसके बाद रविवार दोपहर 12:30 बजे पीयूष योगी को घुमाने के बहाने बाइक पर बैठाकर साथ ले गया। यहां से महवा जाने के बाद उसने मां को फोन कर फिरौती मांगी। पुलिस ने उसके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की ताे आगरा रोड महवा की आई। इसके बाद उसका पीछा करना शुरू किया ताे वह अलवर के लक्ष्मणगढ़ पहुंच गया।
रेस्टोरेंट के पास छोड़कर भागा
रामनगरिया पुलिस ने लक्ष्मणगढ़ पुलिस के सहयोग से क्षेत्र की घेराबंदी की। उसे लगा कि अब पुलिस की घेराबंदी बढ़ती जा रही है तो बच्चे को लक्ष्मणगढ़ के एक फास्ट फूड रेस्टोरेंट के नजदीक छोड़ कर भाग गया। जहां से पुलिस ने उसको बरामद कर लिया। रामनगरिया थानाधिकारी चंद्रभान ने बताया कि आरोपी की पहचान की गई तो पता चला कि वह महल रोड रामनगरिया में काम करता है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही अपहरण के सही कारणों का खुलासा हाे पाएगा।
