जयपुर में पिता की डांट से नाराज होकर 7वीं क्लास की छात्रा (14) घर छोड़कर भाग गई। मां की याद आने पर वापस लौटते समय बालिका को सदर थाना पुलिस ने जयपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया।
पुलिस को जयपुर की छात्रा के साथ एक 17 साल की नाबालिग लड़की भी मिली, जो बालोतरा की रहने वाली है। पूछताछ में 17 साल की लड़की ने बताया- एक महीने पहले स्कूल बैग लेकर घर से भाग गई थी।
सदर थाना पुलिस ने बालोतरा की सिवाना पुलिस को सूचित कर नाबालिग को सौंप दिया। गुम दोनों लड़कियों से पूछताछ में कई चौंकाने वाली बातें सुनकर पुलिस दंग रह गई।
डीसीपी (वेस्ट) हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया- हसनपुरा के रहने वाले व्यक्ति ने सदर थाने में नाबालिग बेटी की किडनैपिंग का मामला दर्ज कराया। शिकायत में बताया- मेरी 14 साल की बेटी 7वीं क्लास में पढ़ती है। 1 अगस्त को सुबह करीब 10 बजे किसी काम की बात पर नाबालिग बेटी अपनी मां से मुंहजोरी कर रही थी। इसी बात पर मैंने बेटी को डांट दिया।
मैंने कहा- तुम अपनी मां से मुंहजोरी क्यों करती हो। नाबालिग बेटी को डांट कर मैं किसी काम से घर से बाहर चला गया। उसकी मां कपड़े धोने के लिए छत पर चली गई। डांट से नाराज नाबालिग बेटी गुस्से में अपना स्कूल बैग लेकर घर से बिना बताए निकल गई।
CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने की तलाश ACP (सदर) धर्मवीर सिंह ने बताया- नाबालिग स्कूल छात्रा के घर छोड़कर भागने का पता चलने पर सदर थाना पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया। घर के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगालते हुए जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। रेलवे स्टेशन पर लगे फुटेजों में नाबालिग मध्यप्रदेश जाने वाली ट्रेन में चढ़ती दिखाई दी। फुटेज के आधार पर पुलिस टीमों को नाबालिग लड़की की तलाश में भेजा गया।
जयपुर लौटकर आई, रेलवे स्टेशन पर पुलिस को मिली घर से भागी नाबालिग स्कूल छात्रा ने सोमवार रात को एक व्यक्ति से मोबाइल लेकर अपनी मां को कॉल किया। बातचीत के दौरान मां की याद आने की बात कही। पूछने पर मध्यप्रदेश के उज्जैन में होने की बात बताई और वापस जयपुर आने की कहकर कॉल काट दिया। मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने कॉन्टैक्ट किया।
कॉल उठाने पर व्यक्ति ने बताया कि बात करने वाली लड़की जयपुर जाने वाली ट्रेन में बैठ गई है। सोमवार सुबह ट्रेन में बैठकर जयपुर रेलवे स्टेशन पर उतरते ही पुलिस को वह मिल गई। रेलवे स्टेशन पर आए परिजनों को पुलिस ने नाबालिग को सौंप दिया।
घर से भागी किशोरी भी मिली SHO (सदर) लक्ष्मीनारायण ने बताया- नाबालिग स्कूल छात्रा के साथ ही एक 17 साल लड़की भी पुलिस को मिली। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह बालोतरा के सिवाना की रहने वाली है। करीब एक महीने पहले घर छोड़कर भाग गई थी। ट्रेनों में सफर कर इधर-उधर घूमने के साथ ही रेलवे स्टेशन पर सुरक्षित स्थान पर रात बिता लेती थी।
पूछताछ में नाबालिग लड़की ने बताया- प्रेम-प्रसंग के चलते वह घर छोड़कर भागी थी। उसके पास कुछ रुपए भी थे, जिससे उसने रहने-खाने की व्यवस्था की। घर छोड़कर भागने के दौरान पता चला कि उसका प्रेमी मर्डर के केस में जेल चला गया है। वह वापस घर भी नहीं लौट सकती थी, इसलिए वह इधर-उधर घूमती रही।
घर से भागी किशोरी से हुई दोस्ती जयपुर की नाबालिग स्कूल छात्रा ने पुलिस को बताया- मैं घर से भागकर जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंची थी। स्टेशन पर बैठने के दौरान उसकी मुलाकात घर से भागकर आई बाड़मेर की लड़की से हुई और बातचीत के बाद दोस्ती हो गई।
इसके बाद दोनों घूमने के लिए खाटूश्यामजी निकल गईं। खाटूश्यामजी दर्शन करने के बाद अजमेर घूमने चली गईं। मध्यप्रदेश की ट्रेन में बैठकर उज्जैन पहुंच गई। उज्जैन पहुंचने के बाद मां की याद आने पर एक व्यक्ति से मोबाइल लेकर बात की। इसके बाद उसकी सहेली उसे मां से मिलवाने के लिए जयपुर ले आई।
