रक्षाबंधन के मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर, जोधपुर और उदयपुर से 4 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें राजस्थान के कई स्टेशनों से गुजरते हुए गुजरात, महाराष्ट्र और हरियाणा जैसे राज्यों को जोड़ेंगी। इनका संचालन 9 से 11 अगस्त के बीच किया जाएगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया- जयपुर-बांद्रा टर्मिनस, भगत की कोठी (जोधपुर)-बांद्रा टर्मिनस, उदयपुर-जयपुर और हिसार-हड़पसर के बीच ट्रेनें शामिल हैं। सभी गाड़ियों में सेकेंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, स्लीपर और जनरल कोच रहेंगे।

गाड़ी संख्या 04827- 10 अगस्त (रविवार)को भगत की कोठी (जोधपुर) से दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी। 11 अगस्त (सोमवार) को सुबह 7:25 बजे बांद्रा टर्मिनस (मुंबई) पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 04828- 11 अगस्त (सोमवार) को रात 10:30 बजे बांद्रा (मुंबई) से रवाना होकर 12 अगस्त (मंगलवार) को सुबह 4:30 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
यह ट्रेन लूनी, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, रानी, फालना, जवाईबांध, पिंडवाड़ा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरिवली स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में कुल 18 डिब्बे होंगे, जिनमें 2 सेकेंड एसी, 5 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनॉमी, 4 स्लीपर, 4 जनरल और 2 पावर कार शामिल है

गाड़ी संख्या 09601- 9 अगस्त ( शनिवार) की रात 8:25 बजे उदयपुर सिटी से रवाना होगी। 10 अगस्त (रविवार) को सुबह 6:50 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन राणा प्रतापनगर, मावली जंक्शन, कपासन, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर और किशनगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी।
इस गाड़ी में कुल 22 डिब्बे रहेंगे, जिनमें 2 सेकेंड एसी, 6 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनॉमी, 7 स्लीपर, 4 जनरल और 2 पावर कार शामिल हैं।

गाड़ी संख्या 09725- 10 अगस्त (रविवार) को सुबह 8:25 बजे जयपुर से रवाना होकर 11 अगस्त (सोमवार) की सुबह 4:55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 09726- 11 अगस्त (सोमवार) को सुबह 9:30 बजे बांद्रा से रवाना होकर 12 अगस्त (मंगलवार) को सुबह 6:45 बजे जयपुर पहुंचेगी।
इस ट्रेन का ठहराव किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, मांडल, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी और बोरिवली स्टेशनों पर रहेगा। इस ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे, जिनमें 2 सेकेंड एसी, 6 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनॉमी, 7 स्लीपर, 4 जनरल और 2 पावर कार शामिल हैं।

गाड़ी संख्या 04725- 10 अगस्त (रविवार) की सुबह 5:50 बजे हिसार से रवाना होकर 11 अगस्त (सोमवार) को सुबह 10:45 बजे हड़पसर पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 04726- 11 अगस्त (सोमवार) को शाम 5:00 बजे हड़पसर से रवाना होकर 12 अगस्त को रात 10:25 बजे हिसार पहुंचेगी।
यह ट्रेन सादुलपुर, लोहारू, चिड़ावा, झुंझुनूं, नवलगढ़, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, डकनिया तलाव, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, बसई रोड, कल्याण, लोणावला, चिंचवड, पुणे स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे, जिनमें 2 सेकेंड एसी, 5 थर्ड एसी, 9 स्लीपर, 4 जनरल और 2 गार्ड डिब्बे शामिल हैं।
