जयपुर में महिला से मोबाइल लूट की वारदात करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। बदमाश अपने एक साथी के साथ मिलकर लूट की वारदात करता था। इसके लिए अपने रिश्तेदार की बाइक और स्कूटी को काम में लेते थे। गाड़ी के नंबरों पर मिट्टी लगाकर छिपा देता था, ताकि पकड़े न जाए। लुटेरे को विद्याधर नगर थाना पुलिस ने पकड़ा है।
डीसीपी नॉर्थ करण शर्मा ने बताया- महिला से मोबाइल लूट मामले में अब्दुल हफीज (27) को पकड़ा गया है। महिला ने 29 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पीड़िता ने बताया था कि 28 जुलाई को वह विधाधर नगर सेक्टर -7 से योगा की क्लास लेकर 10.39 घर लौट रही थी। इस दौरान दो युवक सफेद रंग की स्कूटी पर आए। पीछे से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर भाग गए।
मोबाइल को कम दामों में बेचकर रुपए कमाते थे
डीसीपी नॉर्थ ने बताया- टीम ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किए। जिसके बाद टीम ने 120 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज चैक किए। फुटेज से आरोपी की पहचान के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
बदमाश अपने साथी बाबू निवासी बिहारी टीबा भट्टाबस्ती के साथ मिलकर राहगीरों से मोबाइल लूटने की वारदात करना कबूल किया है। बदमाश कम दामों में मोबाइल बेचकर कमाए रुपए से नशा करते थे। वारदात करने के लिए अपने रिश्तेदार की बाइक और स्कूटी को काम में लेते थे।
