कालाडेरा थाना पुलिस ने गोवंश तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक टेंपो को जब्त किया है। पुलिस ने मौके से तस्कर को गिरफ्तार किया है।
कालाडेरा थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि पुलिस टीम ने रायथल गांव के पास नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध टेंपो को रोका। तलाशी लेने पर उसमें गोवंश भरकर ले जाते हुए पाया गया। पूछताछ में टेंपो ड्राइवर ने अपना नाम प्रकाश चंद महावर निवासी ब्रह्मपुरी जयपुर बताया। उसने गोवंश को जयपुर पशु बाड़े में ले जाने की बात कही। पुलिस ने मौके से गोवंश को सुरक्षित निकालकर नजदीकी गोशाला में भिजवाया। आरोपी प्रकाश चंद पुत्र हीरालाल कोली को गिरफ्तार कर टेंपो जब्त कर लिया है।
गोविंदगढ़ सीओ राजेश जांगिड़ के सुपरविजन में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह पहले भी किसी गोवंश तस्करी में शामिल रहा है या नहीं। पुलिस की जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा। आरोपी के पास से दो गाय और एक बछड़े को मुक्त करवाकर गोशाला में भेजा गया है।
