जयपुर, अजमेर और टोंक जिले के पेयजल का प्रमुख स्रोत बीसलपुर बांध से पानी की निकासी लगातार 15वें दिन भी जारी है। गुरुवार की सुबह बांध नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, बांध के गेट संख्या 9 को 0.25 सेंटीमीटर तक खोलकर बनास नदी में 1503 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध का जलस्तर पूर्ण जलभराव 315.50 आरएल मीटर पर बना हुआ है।
अतिरिक्त पानी की निकासी बनास नदी में की जा रही है। गुरुवार तक बांध से बनास नदी में कुल 24 टीएमसी से अधिक पानी की निकासी हो चुकी है। ये मात्रा कुल जलभराव क्षमता 38.70 टीएमसी का आधे से अधिक हिस्सा है। वहीं नवनिर्मित ईसरदा बांध की पूर्ण जलभराव क्षमता 10.77 टीएमसी से दोगुना पानी बनास में बह चुका है।
इस बीच, बांध के जलभराव में सहायक त्रिवेणी का जलस्तर लगातार घटकर 2.90 मीटर रह गया है।

Author: Kashish Bohra
Post Views: 10