उदयपुर में 4 बदमाशों ने दुकान मालिक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। दुकान मालिक ने पैसे कम होने पर नॉनवेज देने से इनकार कर दिया था। हमलावरों ने दुकान मालिक के बेटे को कमरे में बंद कर दिया। मामला सायरा इलाके का बुधवार रात 10 बजे का है। पुलिस फरार हमलावरों की तलाश कर रही है।
सीआई किशोर सिंह ने बताया कि 4 बदमाशों ने मिलकर दुकान मालिक नानूराम खटीक (60) की पीट-पीटकर हत्या कर दी। नानूराम की घर के बाहर ही नॉनवेज की दुकान थी।
बुधवार रात चार युवक उसकी दुकान पर नॉनवेज लेने आए। पैसे की बात को लेकर युवकों का दुकान मालिक से विवाद हो गया।
पैसे कम होने पर नानूराम ने नॉनवेज देने से मना कर दिया। गुस्साए युवकों ने नानूराम से मारपीट शुरू कर दी।
नानूराम की आवाज सुनकर घरवाले बाहर आने लगे तो पता चला गेट की कुड़ी लगी हुई थी। नानूराम को अधमरी हालत में छोड़कर हमलावर फरार हो गए।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल दुकान मालिक को निजी हॉस्पिटल में ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को एमबी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया।
नानूराम की मौत की खबर लगते ही आज सुबह बड़ी संख्या में समाज के लोग मॉर्च्युरी के बाहर इकट्ठा हो गए।
बेटे को बोले थे- मैं निपट लूंगा, तू यहां से जा बेटे विनोद खटीक ने बताया कि जब बदमाश उसके पिता को पीट रहे थे, चीखने की आवाज सुनकर वह बाहर दौड़कर आया। पिता ने उसे कहा- इनसे मैं निपट लूंगा और मुझे वापस भेज दिया। बदमाशों ने फिर उसे कमरे में बंद कर दिया। विनोद ने खिड़की से देखा तो बदमाश उसके पिता की गर्दन पकड़कर मारपीट कर रहे थे।
