Home » राजस्थान » राजस्थान में कल से एक्टिव होगा मानसून:भरतपुर, कोटा संभाग में तीन दिन का येलो अलर्ट; उदयपुर संभाग में 15-16 अगस्त को तेज बारिश की संभावना

राजस्थान में कल से एक्टिव होगा मानसून:भरतपुर, कोटा संभाग में तीन दिन का येलो अलर्ट; उदयपुर संभाग में 15-16 अगस्त को तेज बारिश की संभावना

राजस्थान में मानसून के गुरुवार (14 अगस्त) से फिर एक्टिव होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम और पूर्वी हवाओं के एक्टिव होने से प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम केन्द्र जयपुर ने 14 से 16 अगस्त तक भरतपुर, कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी शहरों में मौसम ड्राय रहा। जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, सीकर समेत कई जिलों में दिन में हल्की धूप निकली। इन शहरों में मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 33 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ।

कल सबसे ज्यादा तापमान श्रीगंगानगर में 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बीकानेर, फलोदी में अधिकतम तापमान 36-36, चूरू में 35, बाड़मेर में 35.8, जैसलमेर में 35.7, चित्तौड़गढ़ में 35, कोटा में 34.4, सीकर में 34.5, जयपुर में 35.4, अलवर में 34, जोधपुर में 34.6, हनुमानगढ़ में 34.8, जालौर में 34.1, करौली में 34.5, दौसा में 35 और अजमेर में 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

माैसम विशेषज्ञों के मुताबिक, वर्तमान में मानसून ट्रफ बठिंडा, पटियाला, देहरादून से होकर गुजर रही है। संभावना है कि 15 अगस्त के बाद मानसून ट्रफ नॉर्थ से शिफ्ट होकर अपनी सामान्य पॉजिशन पर आ सकती है।

अब तक 55 फीसदी ज्यादा बरसात राज्य में इस मानसून सीजन में अब तक औसत से 55 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में 1 जून से 11 अगस्त तक 278.2MM औसत बरसात होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 431MM बरसात हो चुकी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

जयपुर में 1.50 करोड़ से भरी अलमारी लूटने वाला गिरफ्तार:यूट्यूब पर क्राइम सीरियल देखकर सवा साल से पुलिस को चकमा दे रहा था, तीन राज्यों में रहा

जयपुर पुलिस ने 1.50 करोड़ रुपए की चोरी के मास्टर माइंड को गुरुवार रात अरेस्ट कर लिया है। जो पिछले