Home » राजस्थान » कालाडेरा कस्बे में निकाली तिरंगा यात्रा:सैकड़ों ग्रामीण, युवा और बच्चे हुए शामिल, 15 अगस्त को घर-घर तिरंगा लगाने की अपील

कालाडेरा कस्बे में निकाली तिरंगा यात्रा:सैकड़ों ग्रामीण, युवा और बच्चे हुए शामिल, 15 अगस्त को घर-घर तिरंगा लगाने की अपील

कालाडेरा कस्बे में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई। चौमूं के पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने मौनी बाबा आश्रम से यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा में सैकड़ों ग्रामीण, युवा, महिलाएं और स्कूली बच्चे तिरंगा लेकर शामिल हुए।

तिरंगा यात्रा मौनी बाबा आश्रम से शुरू होकर कस्बे के प्रमुख मार्गों से गुजरी। देशभक्ति के गीत और नारों से पूरा माहौल राष्ट्रभक्ति से सराबोर हो गया। कस्बे में जगह-जगह ग्रामीणों और व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया।

पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का हिस्सा है। इसका उद्देश्य हर नागरिक में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना है। उन्होंने 15 अगस्त को सभी से अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने की अपील की।

ग्रामीणों ने पूर्व विधायक का साफा और माला पहनाकर सम्मान किया। सभी ने राष्ट्रगान गाकर देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया। इस आयोजन से स्वतंत्रता दिवस से पहले ही कस्बे में देशभक्ति का माहौल बन गया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

जयपुर में 1.50 करोड़ से भरी अलमारी लूटने वाला गिरफ्तार:यूट्यूब पर क्राइम सीरियल देखकर सवा साल से पुलिस को चकमा दे रहा था, तीन राज्यों में रहा

जयपुर पुलिस ने 1.50 करोड़ रुपए की चोरी के मास्टर माइंड को गुरुवार रात अरेस्ट कर लिया है। जो पिछले