Home » राजस्थान » पल्लू में नाकाबंदी के दौरान पकड़ा गया तस्कर:प्लास्टिक के कट्टे में छिपाकर ले जा रहा था 18 किलो डोडा पोस्त

पल्लू में नाकाबंदी के दौरान पकड़ा गया तस्कर:प्लास्टिक के कट्टे में छिपाकर ले जा रहा था 18 किलो डोडा पोस्त

हनुमानगढ़ की पल्लू थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक तस्कर को 18 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। पल्लू थाना प्रभारी एसआई जगदीश प्रसाद पाण्डर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।

पुलिस टीम ने थाना भवन के सामने हनुमानगढ़-सरदारशहर मेगा हाईवे पर नाकाबंदी की थी। इस दौरान एक व्यक्ति प्लास्टिक का कट्टा लेकर जा रहा था। पुलिस ने उसे रोककर कट्टे की तलाशी ली। जांच में कट्टे से 18 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ।

आरोपी की पहचान श्रीगंगानगर जिले के गजसिंहपुर थाना क्षेत्र के 63 एफबी तहसील श्रीकरणपुर निवासी जगतार सिंह (40) के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अग्रिम जांच खुइयां थाना प्रभारी एसआई राजपाल सिंह कर रहे हैं।

कार्रवाई में थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद पाण्डर के अलावा हैड कॉन्स्टेबल दुलाराम, कॉन्स्टेबल रणजीत, कुलदीप, प्रमोद, पूनम सिंह और जगदीश शामिल थे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

जयपुर में 1.50 करोड़ से भरी अलमारी लूटने वाला गिरफ्तार:यूट्यूब पर क्राइम सीरियल देखकर सवा साल से पुलिस को चकमा दे रहा था, तीन राज्यों में रहा

जयपुर पुलिस ने 1.50 करोड़ रुपए की चोरी के मास्टर माइंड को गुरुवार रात अरेस्ट कर लिया है। जो पिछले