हनुमानगढ़ की पल्लू थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक तस्कर को 18 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। पल्लू थाना प्रभारी एसआई जगदीश प्रसाद पाण्डर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
पुलिस टीम ने थाना भवन के सामने हनुमानगढ़-सरदारशहर मेगा हाईवे पर नाकाबंदी की थी। इस दौरान एक व्यक्ति प्लास्टिक का कट्टा लेकर जा रहा था। पुलिस ने उसे रोककर कट्टे की तलाशी ली। जांच में कट्टे से 18 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ।
आरोपी की पहचान श्रीगंगानगर जिले के गजसिंहपुर थाना क्षेत्र के 63 एफबी तहसील श्रीकरणपुर निवासी जगतार सिंह (40) के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अग्रिम जांच खुइयां थाना प्रभारी एसआई राजपाल सिंह कर रहे हैं।
कार्रवाई में थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद पाण्डर के अलावा हैड कॉन्स्टेबल दुलाराम, कॉन्स्टेबल रणजीत, कुलदीप, प्रमोद, पूनम सिंह और जगदीश शामिल थे।
